खुलासा : कॉमेडी वीडियो बनाने की आड़ में मानव तस्करी, इटाढ़ी पुलिस ने दबोचा
- युवती से कॉमेडी वीडियो बनाने का झांसा दे जबरन शादी कर राजस्थान ले जाने की फिराक में थे आरोपी
केटी न्यूज/बक्सर
कॉमेडी वीडियो बनाने की आड़ में मानव तस्करी करने वाले एक गिरोह के छह सदस्य पुलिस के हत्थें चढ़े हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही युवती को उनके चंगुल से मुक्त करा लिया हैं। आरोपियों एक उसके मांग में जबरन सिंदुर भर उसे राजस्थान ले जाने की तैयारी में था। इसी दौरान मां की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपियों को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया हैं। उनके पास से राजस्थान नंबर की एक गाड़ी भी बरामद हुई हैं।
जानकारी के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की एक युवती को कुछ लोगों ने बक्सर में कॉमेडी वीडियो बनाने की बात कह उसके घर से ले गए थें। चूकी युवती पहले भी कॉमेडी वीडियो बना चुकी थी। इसलिए परिवार के लोगों ने विरोध नहीं किया। लेकिन निर्धारित समय के बाद जब युवती को वे लोग नहीं लौटाएं तथा इसका मोबाईल बंद आने लगा तब उसकी मां चंद्रावती देवी ने एसपी मनीष कुमार को इस घटना की सूचना दी। एसपी की सूचना पर जिलेभर की पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। इसी दौरान इटाढ़ी पुलिस ने पकड़ी मोड़ पर राजस्थान नंबर की एक गाड़ी को रूकवाया तो एक युवती उसमें रोते हुई मिली। पुलिस ने जब पूछताछ किया तो उसने बताया कि कॉमेडी वीडियो बनाने के नाम पर ये लोग मुझे लेकर आए थे।
इसी दौरान राजस्थान के सीकर जिले के ढोलस गांव निवासी राकेश कुमार उसकी मांग में जबरन सिंदुर डाल दिया तथा ये लोग मुझे जबरन लेकर राजस्थान जा रहे हैं। पुलिस ने राकेश के साथ ही उसके भाई राजेन्द्र कुमार, जीजा राजेन्द्र, सुरेन्द्र, मुख्य साजिशकर्ता यूपी के बलिया जिला के रसड़ा निवासी संजय कुमार, सहयोगी सिकरौल थाना क्षेत्र के बैंकुंठपुर गांव निवासी हनुमान उपाध्याय को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल लिया हैं। जानकारी के अनुसार युवती को अगवा करने की साजिश रसड़ा के संजय के घर बनी थी। वह इनलोगों से कुछ पैसा भी लिया था तथा वही युवती को उसके घर से झांसा देकर इन लोगों के साथ लाया था। पुलिस की इस सफलता पर एसपी मनीष कुमार ने इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय व डीआईयू की टीम को बधाई दी हैं। वही आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया हैं।