डुमरांव में कई जगहों पर हो रही है खुले में मांस-मछली की बिक्री, प्रशासन मौन

डुमरांव में खुले में मांस-मछली व मुर्गा की बिक्री कई जगहों पर हो रही है। शहर के स्टेशन के पास स्थित महाराजा पेट्रोल पंप के अलावे लालगंज कड़वी, नगर परिषद के पुराने कार्यालय के पास, स्टेशन रोड में ही नया थाना से अस्पताल मोड़ तक तीन से चार जगहों के अलावे छठिया पोखरा, चौक रोड व जंगल बाजार रोड में सड़क किनारे खुले में मांस मछली की बिक्री की जा रही है, लेकिन ताज्जूब कि राज्य सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद स्थानीय प्रशासन मौन साधे हुए है। जिससे खुले में मांस व मुर्गा की बिक्री करने वाले नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ ही पर्यावरण व स्वच्छता के दुश्मन बने हुए है।

डुमरांव में कई जगहों पर हो रही है खुले में मांस-मछली की बिक्री, प्रशासन मौन

- नगर परिषद के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर ने भी जताई नाराजगी

- युवाओं ने कहा कहा हर हाल मे बंद होना चाहिए खुले में मांस मछली की बिक्री

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव में खुले में मांस-मछली व मुर्गा की बिक्री कई जगहों पर हो रही है। शहर के स्टेशन के पास स्थित महाराजा पेट्रोल पंप के अलावे लालगंज कड़वी, नगर परिषद के पुराने कार्यालय के पास, स्टेशन रोड में ही नया थाना से अस्पताल मोड़ तक तीन से चार जगहों के अलावे छठिया पोखरा, चौक रोड व जंगल बाजार रोड में सड़क किनारे खुले में मांस मछली की बिक्री की जा रही है, लेकिन ताज्जूब कि राज्य सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद स्थानीय प्रशासन मौन साधे हुए है। जिससे खुले में मांस व मुर्गा की बिक्री करने वाले नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ ही पर्यावरण व स्वच्छता के दुश्मन बने हुए है।

स्टेशन के पंच मंदिर के पास खुले मेें मांस-मछली व मुर्गा की बिक्री की खबर केशव टाइम्स द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद अब शहर के युवा इस मुद्दे पर मुखर हो गए है। गुरूवार को युवाओं ने खुलकर इस पर अपनी प्रतिक्रियाए दी तथा इस पर पाबंदी लगाने की मांग नगर परिषद प्रशासन व जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल से की है। इस कड़ी में डुमरांव नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान व जलजीवन हरियाली योजना के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए अजय राय समेत अन्य युवाओं ने इस समस्या को काफी गंभीर बताया और कहा कि इस पर जल्दी रोक नहीं लगी तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। 

पेश है युवाओं की प्रतिक्रियाएं

1 - शक्ति राय - खुले में मांस मछली की बिक्री काफी गंभीर मामला है। इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। खासकर मंदिरों तथा सार्वजनिक स्थलों के आस पास बिक्री पर अविलंब रोक लगनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर इस पर जल्दी ही युवा चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। शक्ति राय, युवा समाजसेवी 

2 - दीपक यादव - शहर में आधा दर्जन जगहों पर खुले में मांस मछली की बिक्री की जा रही है। इसे जानते हुए भी स्थानीय प्रशासन मौन साधे हुए है। जबकि बिहार मंे खुले मं मांस की बिक्री प्रतिबंधित है। नगर परिषद प्रशासन व जिला प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। दीपक यादव, युवा भाजपा नेता

3 - शहर की ऐसी कोई सड़क नहीं जिसके किनारे कटे मांस व मुर्गे की बिक्री नहीं की जाती है। पंच मंदिर से महज 100 मीटर दूर खुलेआम मुर्गा व मांस की कटाई हो रही है। जिससे मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। कई बार तो सड़क पर भी मुर्गें की पंख, खून के धब्बे दिखाई पड़ते है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। - संटू मित्रा, पूजा समिति सदस्य, पंच मंदिर, डुमरांव

4 अजय राय - खुले में मांस मछली की बिक्री शहर के सौदर्यींकरण के मार्ग में बाधक है। जल्दी ही इस मुद्दे पर नगर परिषद के ईओ मनीष कुमार व जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल से मिल आपत्ति दर्ज कराई जाएगी तथा इस पर रोक लगवाया जाएगा। शहर के सौदर्यीकरण पर किसी को बट्टा नहीं लगाने दिया जाएगा। - अजय राय, जल पुत्र सह ब्रांड एंबेसडर, नगर परिषद डुमरांव

कहते है चेयमैन प्रतिनिधि

जल्दी ही खुले में मांस मछली बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला कार्रवाई की जाएगी। शहर में खूबसुरती पर किसी को बट्टा नहीं लगाने दिया जाएगा। - सुमित कुमार गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि, डुमरांव