मुरार में पशु तस्करी का भंडाफोड़, ट्रक पर लदे 34 पशु बरामद, दो गिरफ्तार
मुरार पुलिस ने पशु तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक ट्रक पर लदे 34 पशुओं को बरामद करने के साथ ही पशु तस्करी के आरोप में ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसपीसीए भोजपुर के निरीक्षक सह बक्सर के प्रभारी कुमार आलोक ने दोनों के खिलाफ पशु तस्करी व पशु परिवहन नियमों की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराया है।

- मुरार थाना क्षेत्र के खेवली के पास से मिली सफलता, प्रभारी एसपीसीए निरीक्षक ने दर्ज कराया एफआईआर
केटी न्यूज/चौगाईं
मुरार पुलिस ने पशु तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक ट्रक पर लदे 34 पशुओं को बरामद करने के साथ ही पशु तस्करी के आरोप में ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसपीसीए भोजपुर के निरीक्षक सह बक्सर के प्रभारी कुमार आलोक ने दोनों के खिलाफ पशु तस्करी व पशु परिवहन नियमों की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुरार पुलिस खेवली गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक ट्रक जिसका नंबर बीआर 02 जीए 8983 आती दिखाई पड़ी। पुलिस टीम ने जब ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें गाय व भैंस समेत कुल 34 पशु मिले।
पुलिस टीम ने जब वाहन चालक व खलासी से पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी कागजात मांगे तो वे संतोषजनक जबाव नहीं दे सकें। जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त ट्रक को जब्त करने के साथ ही चालक व खलासी को गिरफ्तार कर थाने लाई तथा इसकी जानकारी एसपीसीए टीम को दी। गिरफ्तार तस्करों की पहचान गया जिले के बाराचट्टी निवासी मो. खुर्शीद खां पिता वाहिद खां व इमामगंज के राजीव आलम पिता सिद्दीकी आलम के रूप में हुई है। इनमें खुर्शीद ट्रक चालक है जबकि राजीव आलम खलासी है। सूचना मिलते ही एसपीसीए के प्रभारी निरीक्षक मुरार पहुंचे तथा इस मामले में उन्होंने दोनों तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।
पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने जिक्र किया है कि एसपीसीए बक्सर के निरीक्षक दीपक कुमार व सचिव के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। उन्होंने जिक्र किया है कि उक्त ट्रक में पशुओं का न तो स्वास्थ्य प्रमाण पत्र था और न ही उनके चारे पानी की व्यवस्था की गई थी।
उन्होंने माना है कि पशुओं को अवैध तरीके से तस्करी कर उन्हें दूसरे प्रदेश कही वधशाल पहुंचाई जा रही थी। फिलहाल मुरार पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है तथा बरामद पशुओं को आदर्श गौशाल बक्सर पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।
मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि इस मामले में एसपीसीए निरीक्षक के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।