कांग्रेस ने की आतंकी घटना की निंदा, बोले कांग्रेसी देश एकजुट, केन्द्र सरकार दे माकूल जबाव
बक्सर जिला कांग्रेस कमेटि कार्यालय पर गुरूवार को पहलगाम के दुस्साहसी आतंकी हमले पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को शोक संवेदना अर्पित किया गया।

केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर जिला कांग्रेस कमेटि कार्यालय पर गुरूवार को पहलगाम के दुस्साहसी आतंकी हमले पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को शोक संवेदना अर्पित किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटि के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है और इस दुख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। डॉ. पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों के माध्यम से कश्मीर में अनिश्चितता का माहौल बनाने की स्थिति को केंद्र सरकार मुस्तैदी के साथ जवाब दे हम सब आपके एक-एक कार्यकर्ता देशहित के लिए साथ है।
डॉ पांडेय ने कहां कि जम्मू काश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए कायराना हमले में कई बेगुनाह परिवारों की जान चली गई। इस जघन्य आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्माओं की शांति एवं भगवान अपने चरणों में उनका स्थान दें। डॉ. पांडेय ने केंद्र सरकार से मांग किया कि उनके परिवार को तत्काल रूप से प्रति परिवार को एक करोड़ रूपया एवं आश्रितों को नौकरी भारत सरकार को देना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटि प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद ओझा ने कहा कि हम सब पूरे देश के साथ खड़ा होकर आतंकवाद को खात्मा के लिए हर प्रकार के सहयोग एवं समर्थन करते हैं। डॉ. ओझा ने कहा कि यह घटना इंटेलिजेंस एवं सरकार की नाकामी का प्रतीक है। केंद्र सरकार को आश्रित परिवारों को सहायता सरकारी नौकरी तत्काल देनी चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में राज नारायण दुबे, संजय कुमार पांडेय विनय सिंह, त्रिलोकीनाथ मिश्र, संजय कुमार दूबे, त्रियोगी नारायण मिश्र, मीडिया सेल के अध्यक्ष अभय मिश्र, निर्मला देवी, पुष्पा वर्मा, महिमा शंकर उपाध्याय, कुमकुम देवी, रूनी देवी, भोला ओझा, अरुण सिंह, महेंद्र चौबे, जयराम राम, मुकुंद कुमार सिंह सहित मुख्य लोगों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई।