खुले ट्रक में बालू ढुलाई पर सख्ती, खनन विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
अवैध खनन और नियमों की अनदेखी पर खनन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत टुड़ीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास खनन विभाग की टीम ने खुले में बालू लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई में संलिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया।
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
अवैध खनन और नियमों की अनदेखी पर खनन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत टुड़ीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास खनन विभाग की टीम ने खुले में बालू लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई में संलिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक बिना ढके खुले डाले में बालू लेकर जा रहा था, जो खनन एवं परिवहन नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

खुले ट्रक से बालू गिरने की आशंका बनी रहती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। इसी को गंभीरता से लेते हुए बक्सर के खनन पदाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया।जब्त ट्रक को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में कृष्णाब्रह्म के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि खनन विभाग द्वारा खुले में बालू ले जाने के आरोप में ट्रक पकड़ा गया है।

खनन नियमों के उल्लंघन को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।बताया जा रहा है कि जिले में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खनन विभाग ने अवैध खनन और अनियमित बालू परिवहन के खिलाफ निगरानी बढ़ा दी है। विभागीय अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई को अवैध बालू कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

