डुमरांव नगर परिषद के वार्ड 11 में एक साल के अंदर टूटी आरसीसी सड़क जर्जर, जांच की उठी मांग

‎डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 के बाबा नगर में सड़क निर्माण में अनियमितता का गंभीर मामला सामने आया है। डीके कॉलेज मेन रोड से नागेंद्र भारती के घर होते हुए सुभाष पाठक के आवास तक तथा शिवचन्द साह के घर के आगे तक मिट्टी भराई एवं पीसीसी सड़क निर्माण की योजना स्वीकृत हुई थी। इसके लिए कुल 8,68,362 रुपये की प्राक्कलित राशि निर्धारित की गई थी। नगर परिषद द्वारा पिछले वर्ष नवंबर में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करा दिया गया था, लेकिन मात्र एक वर्ष के भीतर ही सड़क की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है।

डुमरांव नगर परिषद के वार्ड 11 में एक साल के अंदर टूटी आरसीसी सड़क जर्जर, जांच की उठी मांग

केटी न्यूज/डुमरांव

‎डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 के बाबा नगर में सड़क निर्माण में अनियमितता का गंभीर मामला सामने आया है। डीके कॉलेज मेन रोड से नागेंद्र भारती के घर होते हुए सुभाष पाठक के आवास तक तथा शिवचन्द साह के घर के आगे तक मिट्टी भराई एवं पीसीसी सड़क निर्माण की योजना स्वीकृत हुई थी। इसके लिए कुल 8,68,362 रुपये की प्राक्कलित राशि निर्धारित की गई थी। नगर परिषद द्वारा पिछले वर्ष नवंबर में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करा दिया गया था, लेकिन मात्र एक वर्ष के भीतर ही सड़क की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है।

‎स्थानीय निवासियों के अनुसार सड़क कई स्थानों पर उखड़ गई है और पीसीसी परत टूटने से आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि निर्माण के बाद शुरुआती महीनों में ही सड़क में दरारें दिखने लगी थीं। लोगों का आरोप है कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण सड़क ने एक साल भी नहीं टिक पाया। क्षेत्रवासियों ने इस संदर्भ में नगर परिषद से मांग की है कि उचित तकनीकी निरीक्षण कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

लोगों का कहना है कि सरकारी धन की बर्बादी और गैर-मानक निर्माण कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि तत्काल सड़क की जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पुनर्निर्माण कराया जाए ताकि आवागमन सुगम हो सके। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। फिलहाल सड़क की बदहाली से वार्ड 11 के लोग परेशान हैं और नगर परिषद से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।