संत रविदास की जयंती धूमधाम के साथ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मनी
![संत रविदास की जयंती धूमधाम के साथ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मनी](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67acb46f3463d.jpg)
केटी न्यूज/डुमरांव
समाजिक समानता के अग्रदूत, मानवतावादी विचारक, सामाजिक न्याय के सजग प्रहरी, सामाजिक सुरक्षा एवं स्वतंत्रता को जन-जन तक पहुंचाने वाले, समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती शहर से लेकर गांव तक धूम-धाम के साथ मनाई गई।
नगर के महरौरा मोड़ पर स्थापित रविदास की मूर्ति पर पूजा-पाठ कर लोगों ने उन्हें नमन किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अजीत कुशवाहा से लेकर जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह मौजूद होकर उन्हें नमन किया। सभी को संत रविदास की जीवन को पढ़ने की सलाह देते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की सलाह दी।
इसी तरह से महरौरा गांव, दक्षिण टोला दलित बस्ती, अनुमंडलीय अस्पताल के पीछे नहर रोड चौरास्ता के पास सहित अन्य दर्जनों स्थानों पर नौजवानों रविदास की मूर्ति रख पूजा-अर्चना किया। फिर पूरे दिन पूजा के लावे सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरे रात तक चलता रहा। इस मौके पर सभी को बताया गया की आम लोगों को सच्चाई, ईमादारी, मानवता, करूणा, मैत्री, उर्जाशील बनना चाहिए।