एसडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों का अचानक किया निरीक्षण, मिलीं कई खामियां

जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर एसडीएम अनिल बसाक ने नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड 11 और 26 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

एसडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों का अचानक किया निरीक्षण, मिलीं कई खामियां

केटी न्यूज़/बिक्रमगंज (रोहतास)

बिक्रमगंज (रोहतास): जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर एसडीएम अनिल बसाक ने नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड 11 और 26 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं, जिनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है।

एसडीएम ने बताया कि वार्ड 11 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 107 को बंद पाया गया। वहीं, वार्ड 26 में 12 बच्चे उपस्थित थे, जबकि उपस्थिति पंजी पर सभी 40 बच्चों की उपस्थिति दर्शाई गई थी। केंद्र के संचालन वाले कमरे में उचित रौशनी की व्यवस्था नहीं थी, और सेविका एक माह से बिना सूचना अनुपस्थित थीं। इसके अलावा, मेनू के अनुसार पोषाहार भी उपलब्ध नहीं था, और भंडार पंजी सहित अन्य आवश्यक रजिस्टरों का रखरखाव भी सही से नहीं किया गया। एसडीएम ने कहा कि सभी अनियमितताओं की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा चुकी है।