जदयू ने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया एक दिवसीय धरना
नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने 12 फरवरी 2025 को एक दिवसीय धरने की घोषणा कर रखी थी। किये गए घोषणा के अनुसार बुधवार को सुबह दस बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक प्रखंड अध्यक्ष अजय चंद्र लोदी के समर्थन में एनडीए घटक दल के नेता शामिल हुए।
![जदयू ने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया एक दिवसीय धरना](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67acb3505638e.jpg)
- धरने में एनडीए घटक दल के नेता भी हुए शामिल
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने 12 फरवरी 2025 को एक दिवसीय धरने की घोषणा कर रखी थी। किये गए घोषणा के अनुसार बुधवार को सुबह दस बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक प्रखंड अध्यक्ष अजय चंद्र लोदी के समर्थन में एनडीए घटक दल के नेता शामिल हुए।
हालांकि जदयू के नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने धरना का विरोध करते हुए इससे अपने को अलग रखा। धरने में शामिल जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान समीक्षा बैठक में रखा जाएगा, फिर कार्रवाई करने के लिये कहा जाएगा।
सरकारी पैसे का दुरूपयोग किसी को नहीं करने दिया जाएगा। धरना का संचालन जदयू नेता महेन्द्र राम और अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय चंद्र लोदी ने किया। मालूम हो कि धरने में शामिल जदयू घटक दल के नेताओं ने कहा कि नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। नगर में लगभग एक अरब का काम चल रहा है, किसी में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहा है।
वर्गफीट के अधार पर गृहकर और संपतिकर लगाकर गरीब जनता को परेशान किया जा रहा है। नगर के जो जनप्रतिनिधि इन सभी करों को संसोधन कर कम करने का वादा कर आए थे, उन सभी ने चुप्पी साध लिया है। इसको लेकर नगर के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिससे धरना-प्रदर्शन का दौर शुरू हुआ है। नेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में ईओ के संपति की भी जांच करायी जाएगी।
नगर में बहुत से ऐसे कार्य हैं, जिसे विभागीय कराने के लिये उसे दो टुकड़ों में बांट दिया गया है। मालूम हो कि 15 लाख के नीचे की योजना पर नप विभागीय कार्य करा सकता है। नगर परिषद के भीतर लगभग एक सौ से अधिक विभागीय योजनाओं पर कार्य चल रहा है। ऐसी कोई योजना नहीं है, जिसके कार्य स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड लगा हो। धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि बोर्ड लगने से लोगों को योजना की पूरी जानकारी हो जाएगी और लोग उसके अनुसार काम कराने लगेंगे।
धरने पर बैठे लोगों ने इस बात का भी खुलासा किया कि जो पीसीसी रोड बनाए जा रहे हैं, उसकी गहराई 6 ईंच होनी चाहिए, लेकिन दो से ढाई फीट तक ही पर ढलाई धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है। नप ईओ से दर्जनोंबार लोगों ने शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लिहाजा संवेदक का मनोबल बढ़ता चला गया और अपने मनमुताबिक काम कराते चले गए।
कुछ स्थानों पर तो सड़क और नाली टूटकर बिखरने लगा है। धरने पर जिला प्रवक्ता जदयू सह जिला बीस सूत्री सदस्य नथुनी खरवार, राज नेता संजय सिंह, जदयू प्रदेश के पूर्व सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा, जिला परिषद सदस्य धर्मेन्द्र ठाकुर, भाजपा नेता संतोष दूबे, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा, जदयू नेता अनिल चौधरी, सिमरी प्रखंड अध्यक्ष बिनोद पासवान, रालोमो के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र केवट, कमल चौरसिया, शंकर चंद्रवंशी, बबन खरवार, रमेश पासवान, जिला सचिव रमेश चौधरी सहित दर्जनों एनडीए के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।