बिना मरीज जाम से बचने के लिए हूटर बजा रहा था एंबुलेंस चालक, डीएसपी ने जब्त किया वाहन
बिना वजह एंबुलेंस का हूूटर बजाना व लाईट जलाना एक एंबुलेंस चालक को महंगा पड़ गया है। डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को जब्त कर लिया। घटना रविवार को डुमरांव थाना के मुख्य गेट के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के उन्नाव का रहने वाला एक एंबुलेंस चालक दिल्ली से किसी का शव लेकर डुमरांव आया था। लौटने के दौरान वह बाजार में जाम से बचने के लिए इमरजेंसी लाइट व हूटर का सहारा ले रहा था।
- यूपी के उन्नाव का रहने वाला है एंबुलेंस चालक, दिल्ली से शव लेकर आया था डुमरांव
केटी न्यूूज/डुमरांव
बिना वजह एंबुलेंस का हूूटर बजाना व लाईट जलाना एक एंबुलेंस चालक को महंगा पड़ गया है। डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को जब्त कर लिया। घटना रविवार को डुमरांव थाना के मुख्य गेट के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के उन्नाव का रहने वाला एक एंबुलेंस चालक दिल्ली से किसी का शव लेकर डुमरांव आया था। लौटने के दौरान वह बाजार में जाम से बचने के लिए इमरजेंसी लाइट व हूटर का सहारा ले रहा था।
संयोग से डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी उसके पीछे आ रहे थे। उन्होंने एंबुलेंस चालक को इमरजेंसी लाइट जलाते व हूटर बजाते देखा तो तत्काल अपने चालक को ओवरटेक करने को कहा। चालक थाना के पास एंबुलेंस से आगे आ उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद डीएसपी ने जब एंबुलेंस की पड़ताल की तो उसमें कोई मरीज नजर नहीं आया, तब उन्होंने चालक से पूछा कि वह किस इमरजेंसी मरीज को लेने जा रहा है। तब चालक बगले झांकने लगा।
डीएसपी के पूछताछ में चालक ने बताया कि वह दिल्ली से शव लेकर आया था तथा वापस जा रहा था। बाजार में जाम से बचने के लिए ही उसने हूटर व इमरजेंसी लाइट का सहारा लिया था। इसके बाद डीएसपी ने तत्काल उसके वाहन को जब्त कर जुर्माना के लिए परिवहन विभाग को सूचना दी। वही, उन्होंने चालक को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना किसी मरीज क इमरजेंसी लाइट जलाना तथा हूटर बजाना गैरकानूनी है।
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस चालकों के इसी हरकत के कारण अब लोग एंबुलेंस को साइड नहीं दे रहे है। जिस कारण कई बार मरीजों की जान भी गवानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि परिवहन नियम सभी के लिए बराबर है। डीएसपी के इस पहल का शहरवासियों ने स्वागत किया है और कहा है कि यदि पुलिस पदाधिकारी इसी तरह से संजीदा रहे तो वाहन चालकों की मनमानी नहीं चलेगी।