अटांव में छह दिन से गायब युवक का तालाब से मिला शव, पसरा मातम
स्थानीय थाना क्षेत्र के अटांव गांव स्थित ठाकुरबाड़ी तालाब से एक युवक का शव बरामद हुआ है। उसकी शिनाख्त स्थानीय गांव निवासी स्व. श्याम बिहारी मुसहर के 35 वर्षीय पुत्र मुरई मुसहर के रूप में हुई है। तालाब में उसका शव उतराया हुआ था, ग्रामीणों की सूचना पर पहूचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
- सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने नहीं जताई है किसी तरह की आशंका
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय थाना क्षेत्र के अटांव गांव स्थित ठाकुरबाड़ी तालाब से एक युवक का शव बरामद हुआ है। उसकी शिनाख्त स्थानीय गांव निवासी स्व. श्याम बिहारी मुसहर के 35 वर्षीय पुत्र मुरई मुसहर के रूप में हुई है। तालाब में उसका शव उतराया हुआ था, ग्रामीणों की सूचना पर पहंुचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
इसके बाद घटना की जानकारी डुमरांव पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची डुमरांव थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले डुमरांव थाना लाई तथा यहां से कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार वह 14 जनवरी से ही घर से गायब था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कही पता नहीं चल रहा था। इसी दौरान सोमवार को अटांव गांव के ठाकुरबाड़ी तालाब में एक शव उतराया मिला। जब ग्रामीणों की नजर उक्त शव पर पड़ी तो गांव हो हल्ला कर पूरे गांव में इसकी जानकारी दी गई।
देखते ही देखते वहां सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। जानकारी मिलते ही उसके परिजन भी मौक पर पहुंचे तथा शव देखते ही फफक पड़े। जाहिर है, उक्त शव छह दिन से लापता मुरई मुसहर का ही था। इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार के माध्यम से डुमरांव पुलिस को तालाब से शव मिलने की जानकारी दी।
हालांकि, उसकी मौत कैसे हुई है, यह रहस्य बना हुआ है। परिजनों ने किसी तरह की आशंका नहीं जताई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शौच के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया होगा तथा वह गहरे पानी में डूब गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई हो गई होगी।
डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह में पुलिस को सूचना मिली कि अटांव गांव के ठाकुरबाड़ी तालाब में एक शव उतराया मिला है। उक्त शव गांव के ही मुरई मुसहर का है तथा वह पिछले छह दिन से घर से लापता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसकी मौत कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि परिजनों ने किसी तरह की आशंका नहीं जताई है।