बक्सर-बरुणा के बीच फेल हुआ मगध एक्सप्रेस का इंजन, तीन घंटे बाधित रहा परिचालन

डाउन लाइन में मगध एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल होने से यात्रियों सहित रेल विभाग में अफरा-तफरी मची रही। गर्मी और उमस के बीच यात्री पानी के लिए तरस गये।

बक्सर-बरुणा के बीच फेल हुआ मगध एक्सप्रेस का इंजन, तीन घंटे बाधित रहा परिचालन

केटी न्यूज/डुमरांव 

डाउन लाइन में मगध एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल होने से यात्रियों सहित रेल विभाग में अफरा-तफरी मची रही। गर्मी और उमस के बीच यात्री पानी के लिए तरस गये। बक्सर-बरुणा रेलवे स्टेशन के बीच पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस के इंजन में आयी खराबी से करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। अलग-अलग स्टेशनों पर आधा दर्जन ट्रेनें खड़ी रही। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बक्सर स्टेशन से खुलने के बाद जैसे ही मगध एक्सप्रेस ट्रेन बरुणा रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो इंजन में गड़बड़ी होने से ट्रेन रुक गयी।

इसकी सूचना दानापुर डिवीजन में दी गयी। आनन-फानन में रेल अधिकारियों ने टेक्नीशियन टीम को वरुणा स्टेशन भेजा। तब मगध एक्सप्रेस के इंजन को मरम्मत किया गया। इंजीनियर व टेक्नीशियन की टीम द्वारा करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को दुरुस्त किया गया। इस दौरान इसके पीछे चलने वाली अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, ब्रम्हपुत्रा मेल और आनंद-विहार कमाख्या एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।

डुमरांव स्टेशन मास्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि बक्सर-बरुणा के बीच करीब 10.45 बजे से मगध एक्सप्रेस के इंजन में आयी गड़बड़ी के कारण डाउन लाइन में ट्रेनों के आवाजाही बाधित रहा। पटना की ओर जाने वाले यात्री डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में घंटों बैठे रहे।