एक सप्ताह में पूरा करें युवा व महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य - जिलाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सोमवार को सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की।
- डीएम ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण का समीक्षा, दिए कई आवश्यक निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सोमवार को सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य के तहत 18 से 19 एवं महिला निर्वाचकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने में शिथिलता बरती गई है। उम्मीद के मुताबिक युवाओं तथा महिलाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ने से डीएम ने नाराजगी जताई तथा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को रुचि लेते हुए एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य के अनुरूप मतदाताओं को जोड़ने का निर्देश दिया।
लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले बीडीओ व ईओ से शो-कॉज
डीएम ने लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं होने के कारण राजपुर, ब्रह्मपुर, नावानगर व केसठ प्रखंडों के बीडीओ तथा बक्सर नगर परिषद के एईआरओ को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देशित किया गया कि अगले एक सप्ताह के अंदर व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अधिक से अधिक महिला मतदाताओं एवं 18 से 19 आगे आयु वर्ग के मतदाताओं को हर हाल में मतदाता सूची में जोड़ने के कार्य में प्रगति लायेंगे।
शहरी क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में चलाए जागरूकता अभियान
डीएम ने बक्सर नगर परिषद एवं डुमरावं नगर परिषद के एइआरओ से शहरी क्षेत्र में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों जैसे कोचिंग संस्थानों एवं महाविद्यालयों में 18 से 19 वर्ग के नए एवं भावी निर्वाचकों को मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया, ताकि हर हाल में उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हो सकें, साथ ही जिले का लिंगानुपात 925 करने के लिए निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी ईआरओएस व एईआरओएस अगले एक हफ्ते के अंदर अपना प्रगति दिखाने एवं जो भी बीएलओ कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं एवं जिनका प्रगति अभी तक शून्य है, सभी का एक दिन का वेतन स्थगित करने के संबंध में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
डीएम ने कहा कि यदि कोई बीएलओ निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा डालते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी ईआरओएस को अपने क्षेत्र के अंतर्गत। एईआरओएस के साथ समीक्षा करने को निर्देशित किया गया।
बैठक में उप निवचन पदाधिकारी बक्सर, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य उपस्थित थे।