डुमरांव में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक

आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में डुमराँव अनुमंडल कार्यालय कक्ष में सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव से जुड़ी तैयारियों को बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

डुमरांव में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक

-- मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन और मूलभूत सुविधाओं की होगी गहन जांच

केटी न्यूज/डुमरांव

आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में डुमराँव अनुमंडल कार्यालय कक्ष में सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव से जुड़ी तैयारियों को बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे। साथ ही आस-पास की स्थिति का आकलन कर वैकल्पिक मार्ग की पहचान भी सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी आपात स्थिति में मतदाताओं को कोई असुविधा न हो। निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्रों के चारों ओर विधि-व्यवस्था की स्थिति का अवलोकन करते हुए प्रत्येक मतदान केन्द्र का रूट चार्ट तैयार किया जाए। रूट चार्ट की मदद से मतदान दिवस पर अधिकारियों और सुरक्षा बलों की आवाजाही सुचारू होगी।

मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर भी जोर दिया गया। इसमें पेयजल, शौचालय, पर्याप्त प्रकाश, बैठने की व्यवस्था जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया। एसडीओ ने कहा कि यह चुनाव आयोग की प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक और साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील स्थलों की पहचान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इससे प्रशासन को समय रहते रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

हर मतदान केन्द्र से जुड़े कम से कम 10 स्थानीय व्यक्तियों का नाम, पता और मोबाइल नम्बर की सूची तैयार करने को कहा गया। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, जीविका समूह की महिलाएं और अन्य प्रभावी लोग शामिल होंगे। इस डेटाबेस के जरिए प्रशासन को समय-समय पर सटीक सूचना मिल सकेगी।

बैठक के अंत में एसडीओ राकेश कुमार ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि पारदर्शिता और निष्पक्षता से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।