अंचल कार्यालय परिसर में मारपीट, घायल हुआ होमगॉर्ड जवान, सुरक्षा पर उठे सवाल

अंचल कार्यालय परिसर में मारपीट, घायल हुआ होमगॉर्ड जवान, सुरक्षा पर उठे सवाल

केटी न्यूज/नावानगर 

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत केसठ अंचल कार्यालय परिसर में हुई मारपीट की घटना सामने आया है। बुधवार दोपहर अंचल गार्ड के साथ हुए इस हमले में जहां एक ओर होम गार्ड सिपाही रिंकू राम घायल हो गए, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि आखिर सरकारी संस्थानों की सुरक्षा कितनी प्रभावी है।

जानकारी के अनुसार, अंचल कार्यालय के समीप कुछ युवक शराब का सेवन कर रहे थे। ड्यूटी पर तैनात अंचल गार्ड रिंकू राम ने जब इसका विरोध किया तो वे युवक पहले वहां से चले गए। परंतु कुछ देर बाद पांच से छह की संख्या में लौटकर गार्ड को परिसर से बाहर बुलाया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इस हमले में गार्ड का सिर फट गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु केसठ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद पीड़ित गार्ड ने नावानगर थाना में तीन नामजद सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। नामजद आरोपियों में नीतीश कुमार, चिंटू पासवान और रामलाल पासवान शामिल हैं, जो सभी केसठ गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद अंचल कार्यालयों और अन्य प्रशासनिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर स्थानीय लोगों का मानना है कि अंचल कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर शराबखोरी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा चिंताजनक है। इससे न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है

बल्कि आम नागरिकों का विश्वास भी सरकारी व्यवस्था पर से उठता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।