डीएम-एसपी ने किया ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण

डीएम-एसपी ने किया ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण

केटी न्यूज/बक्सर

शुक्रवार को डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक वेयर हाउस में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के रख रखाव, बिजली आपूर्ति, सफाई तथा वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरां

का निरीक्षण कर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी कई आवश्यक निर्देश दिए तथा कहा कि ईवीएम व वीवीपैट मशीन के रख रखाव में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने को कहा। निरीक्षण के दौरान मौजूद भवन प्रमंडल बक्सर के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि ईवीएम वेयर हाउस में तैनात सुरक्षाकर्मियों के रहने के लिए निर्माणाधीन गार्ड रूम का

निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाए। ताकी सुरक्षाकर्मियों को यहां ड्यूटि के दौरान किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े इसके अलावे भी कई बिंदुओं पर डीएम ने अपने मातहतांे का ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान एसपी न सुरक्षा गार्डो को मुश्तैद रहने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त डा. महेन्द्र पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।