राम मंदिर बनने से देश में खुशी, भारत फिर से विश्वगुरू बनेगा - बौराहा बाबा
- अरक में हनुमान मंदिर के रजत जयंती पर आयोजित हो रहा है हनुमंत महायज्ञ, शामिल होने बनारस से आए है परम पूज्य बौराहा बाबा
केटी न्यूज/डुमरांव
सनातन धर्म अनादि और अनंत है। कोई इसे नष्ट नहीं कर सकता है। अयोध्या में राम मंदिर बनने से देश का गौरव बढ़ा है तथा भारत फिर से विश्व गुरू बनेगा। उक्त बातें केशव टाइम्स से बातचीत क दौरान मां गंगा नवदुर्गा पीठाधीश्वर संत शिरोमणि श्री श्री 1008 बौराहा बाबा महाराज ने कही। वे अरक गांव में आयोजित श्री हनुमंत महायज्ञ में शामिल होने आए है।
उन्होंने कहा कि यह पवित्र धरती पौहारी बाबा की सिद्धस्थली रही है। उन्हांेने यहां वर्षों तपस्या की थी। बौराहा बाबा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद देश में सनातन के प्रति आस्था बढ़ी है तथा युवाओं में भी धर्म के प्रति चेतना जगी है।
उन्होंने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र है और रहेगा। आने वाले समय में भारत फिर से विश्व गुरू बनेगा। उन्होंने लोगों से धर्मानुसरण करने की अपील की और कहा कि धर्म से ही हमारी रक्षा होगी। स्वामी जी महाराज ने कहा कि यज्ञ प्रकृति को स्वच्छ बनाती है,
जिससे हम रोगमुक्त रहते है। पिछले कुछ दशकों में यज्ञ में आई कमी से ही रोगों का प्रकोप बढ़ा है। इस दौरान उनके परम शिष्य व भाजपा अधिवक्ता मंच के प्रदेश संयोजक विन्ध्याचल राय, शक्ति राय, युवा मोर्चा के प्रांतीय नेता दीपक यादव, जिला प्रवक्ता गोल्डेन पांडेय,
नीरज सिंह, पवन जायसवाल के साथ ही अरक के सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह, आयोजन समिति के अग्रणी संजय सिंह, प्रदुमन सिंह, रामचंद्र सिंह, रामनारायण सिंह, प्रताप नारायण सिंह, शारदा सिंह समेत सैकड़ो श्रद्धालु व ग्रामीण मौजूद थे।
26 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित हो रहा है यज्ञ
बता दें कि अरक गांव स्थित हनुमान मंदिर स्थापना के रजत जयंती के मौके पर इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 26 जनवरी को कलश यात्रा के साथ इस यज्ञ की शुरूआत हुई। शनिवार को मंडप प्रवेश के अलावे पूरे दिन कई तरह के वैदिक कर्मकांड होते रहे। इस यज्ञ के आयोजन से अरक तथा आस पास के गांवों में भक्तिरस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। इस कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। यज्ञाचार्य शिवचंद्र जी महाराज के नेतृत्व में वैदिक विद्वानों की मंडली द्वारा किए जा रहे मंत्रोच्चार व आहूतियां आकर्षण का केन्द्र बनी है। पूरे दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने वालों की भीड़ लगी रही।