पुलिस वालों की प्रताड़ना के कारण 'सब्जी वाले' ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दारोगा की दबंगई का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
केटी न्यूज़/कानपुर
पुलिस वाले हमारे रक्षक माने जाते हैं,लेकिन जब ये रक्षक ही भक्षक बन जाये तो क्या होगा..?उत्तर प्रदेश के कानपुर में दारोगा की दबंगई का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।दारोगा की दंबगई से एक सब्जी वाला इस कदर परेशान हुआ कि उसने अपनी जान दे दी।
कानपुर में एक सब्जी वाले को दारोगा तंग करता था।उससे ठेले लगाने के बदले पैसे लेता था।सब्जी वाले ने दारोगा से तंग आकर 2 महीने पहले जहर खा लिया थी।किसी तरह डॉक्टरों ने सब्जी बेचने वाले को बचा लिया ।जब सब्जी वाला ठीक होकर दोबारा वापस आया और ठेला लगाया तो दारोगा फिर से उसे परेशान करने लगा।उससे 5 हजार रुपए भी छीन लिए।दारोगा की इसी हरकत से परेशान होकर सब्जी वाले ने सुसाइड कर लिया।
मृतक सब्जी वाले ने जान देने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें वह कहता है, मेरा पहला और लास्ट वीडियो।चौकी इंचार्ज 'सतेंद्र और अजय यादव' के खिलाफ मैं गवाही दे रहा हूं। अगर मैं फांसी लगाता हूं तो इसका जिम्मेदार चौकी इंचार्ज सत्येंद्र होगा। मुझे डायरेक्टली छेड़-छेड़ कर परेशान करता है।आज से समथिंग एक-दो महीने पहले हो चुके हैं।मुझसे बोलते हैं कि कुछ भी तुम करोगे।मेरा कुछ उखाड़ नहीं पाओगे।ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर करा पाओगे।तुम्हारे पास मेरा क्या प्रूफ है। तुम्हारे पास कोई प्रूफ नहीं है मैं मंडी में दुकान लगाता था। मेरे से फ्री में सब्जी लेते थे।मुझसे कई बार पैसे छीन चुके हैं।दो, चार-पांच हजार करके।कभी भी मिलते तो गाली देते और बराबर गाली देते रहते हैं।मुझे ये सब पसंद न होने के कारण मैं फांसी लगा रहा हूं।
इसके बाद मृतक एक और वीडियो बनाता है, जिसमें वह गले में फंदा लगाए दिख रहा है। इस वीडियो में वह परिवार वालों से माफी मांग रहा है।मृतक सब्जी वाला कहता है, ‘मम्मी मुझे माफ कर देना.. ठीक है।पापा तुम भी।सब लोग देख लेना जो होता है वो।मैं लास्ट टाइम आपके लिए बता रहा हूं। मुझे इस तरह से जीना नहीं है, इसलिए मैं फांसी लगा रहा हूं।मम्मी… मम्मी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।मृतक सुशील ने आरोपी दरोगा के खिलाफ सचेंडी थाने में शिकायत की थी,लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।मृतक के भाई ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।