पैक्सों में आयोजित हुई वार्षिक आम सभा, सदस्यों को दी गई अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी

डुमरांव प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। सभी संबंधित पैक्स भवनों में आयोजित इस सभा में सदस्यों की अच्छी भागीदारी देखी गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को संस्था के वार्षिक कार्यों की जानकारी देना और आगामी योजनाओं को साझा करना था।

पैक्सों में आयोजित हुई वार्षिक आम सभा, सदस्यों को दी गई अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी

केटी न्यूूज/डुमरांव 

डुमरांव प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। सभी संबंधित पैक्स भवनों में आयोजित इस सभा में सदस्यों की अच्छी भागीदारी देखी गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को संस्था के वार्षिक कार्यों की जानकारी देना और आगामी योजनाओं को साझा करना था।

सभा के दौरान संबंधित पैक्स अध्यक्ष व सचिवों द्वारा विगत वित्तीय वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें संस्था की आय-व्यय, लाभ-हानि, ऋण वितरण, खाद-बीज की आपूर्ति, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिवेदन को सदस्यों के समक्ष पारदर्शिता के साथ प्रस्तुत किया गया और उन्हें दस्तावेजों की प्रति भी उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर पैक्स से जुड़े सदस्यों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से यह बताया गया कि किस प्रकार पैक्स का संचालन सामूहिक भागीदारी से किया जाता है और प्रत्येक सदस्य की भूमिका संस्था के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण होती है। सदस्यों को यह भी जानकारी दी गई कि वे समय पर ऋण चुकता करें, बैठकों में नियमित भाग लें तथा किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में अपनी आवाज उठाएं।

कई स्थानों पर सदस्यों ने अपनी शिकायतें और सुझाव भी रखे, जिन पर संबंधित अधिकारियों ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। कुछ पैक्स में प्रस्ताव पारित कर आगामी वर्ष में खाद वितरण की बेहतर व्यवस्था, ऑनलाइन सुविधा को बढ़ावा देने और गोडाउन निर्माण की मांग भी रखी गई।

सभा में पैक्स अध्यक्ष, सचिव, समिति सदस्य, ग्रामीण किसान, बीडीओ प्रतिनिधि, सहकारिता विभाग के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण और रचनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ।