लंबे समय के बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले, जलजमाव से लोग परेशान

लंबे से समय से बारिश नहीं हो रहा था, जिससे धान के फसल को लेकर किसान चितिंत थे। धान में कीड़ा लगने से उन्हें दवा का छिड़काव करना पड़ रहा था। मंगलवार को झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं शहर में जलजमाव होने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। विदित हो कि वर्तमान समय में स्टेशन रोड के मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके लिये रोड की खुदाई की गई है।

लंबे समय के बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले, जलजमाव से लोग परेशान

-- रोड निर्माण के लिये खोदे गए गड्ढे में भरा पानी, काम रूका

केटी न्यूज/डुमरांव   

लंबे से समय से बारिश नहीं हो रहा था, जिससे धान के फसल को लेकर किसान चितिंत थे। धान में कीड़ा लगने से उन्हें दवा का छिड़काव करना पड़ रहा था। मंगलवार को झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं शहर में जलजमाव होने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। विदित हो कि वर्तमान समय में स्टेशन रोड के मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके लिये रोड की खुदाई की गई है।

वहीं नया थाना से लेकर शक्तिद्वार तक पीसीसी रोड बनाना है, उसके लिये तीन दिनों से जेसीबी लगाकर रोड की खुदाई की जा रही है। बारिश होने से किये गए खुदाई में बारिश का पानी भर गया है। अब जबतक पानी को निकाला नहीं जाएगा तबतक रोड बनाने का काम नहीं शुरू होगा। इस संबंध में रोड बना रहे संवेदक भी चितिंत हैं।

विदित हो कि शहर का मुख्य सड़क स्टेशन रोड के मरम्मतिकरण का काम विगत दस दिनों से चल रहा है, जिससे इसे बंद कर दिया गया था। स्टेशन रोड बंद होने से छोटे वाहन पुराना थाना रोड होकर चौक रोड होते हुए राजगढ़ चौक और अनुमंडल कार्यालय तक निकल जाते थे। तीन दिनों से पुराना थाना रोड को बनाने के लिये नया थाना मोड़ से गड्ढे की खुदाई शुरू कर दी गई है, जो वर्तमान में लाला टोली रोड तक किया गया है।

खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भर गया है। पानी भर जाने के बाद और खुदाई कर दिये जाने से यह भी बंद हो गया है। दोनों रोड में काम लग जाने से हर दिन लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। नगरवासियों का कहना है कि स्टेशन रोड बन जाता तब पुराना थाना रोड को बनाने में काम लगाया जाता। इधर दशहरा पर्व में लोग मां दुर्गा के दर्शन के लिये निकलते हैं, ऐसे में खोदे गए गड्ढे से उन्हें काफी परेशानी होगी।

लोगों की परेशानी से लगता है, जैसे नगर परिषद को कोई मतलब ही नहीं है। पुराना थाना रोड बना रहे संवेदक अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने साफ लहजे में कहा की मेरा लक्ष्य था कि दशहरा से पहले रोड बनाकर नप को हैंडओवर कर दिया जाएगा, लेकिन बरासत ने खलल डाल दिया है। अब रोड बनाने के लिये खोदे गए गड्ढे में पानी भर जाने से उसको निकालने में समय बर्बाद होगा, जिससे दहशरा तक रोड बनाने में परेशानी आएगी, वैसे कोशिश रहेगी।

बुधवार से बारिश नहीं होगी तो तेजी काम कराते हुए दशहरा तक रोड कम्पलीट करने का प्रयास रहेगा।