बेरोजगारी से नौजवान कर रहे हैं पलायन _ दीपांकर भट्टाचार्य
डुमरांव में मंगलवार को भाकपा (माले) महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के बीच उनका जोरदार अभिनंदन किया। स्वागत के बाद आयोजित सभा में उन्होंने लोकतंत्र की मूल भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए और यही लोकतंत्र की असली खूबसूरती है।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में मंगलवार को भाकपा (माले) महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के बीच उनका जोरदार अभिनंदन किया। स्वागत के बाद आयोजित सभा में उन्होंने लोकतंत्र की मूल भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए और यही लोकतंत्र की असली खूबसूरती है।
सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड दीपंकर ने कहा कि देश के नौजवान बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं, लेकिन सरकार रोजगार पर ठोस कदम उठाने से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जल, जंगल और जमीन जैसी प्राकृतिक संपत्तियों को बड़े पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। यही नहीं, उन्होंने दिल्ली में प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने "जहां झुग्गी, वहीं मकान" का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद झुग्गियां उजाड़ दी गईं।
उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि एसआईआर लागू कर प्रवासी मजदूरों को मताधिकार से वंचित करने और बाहरी बताने की साजिश रची जा रही है। सभा में डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं के जोश और नारों ने पूरे माहौल को आंदोलनकारी रंग दे दिया।