कर्नाटक में बक्सर के मजदूरों को बनाया गया बंधक, घर लौटने की कोशिश पर मारपीट
बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के दुल्फा गांव के एक दर्जन से अधिक मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इनमें दुल्फा गांव निवासी प्रेमचंद सिंह पिता गंगा प्रसाद सिंह भी शामिल हैं, जिनकी रिहाई के लिए परिजन जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।

केटी न्यूज/राजपुर
बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के दुल्फा गांव के एक दर्जन से अधिक मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इनमें दुल्फा गांव निवासी प्रेमचंद सिंह पिता गंगा प्रसाद सिंह भी शामिल हैं, जिनकी रिहाई के लिए परिजन जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।

पीड़ित के भाई चंदन कुशवाहा ने इस संबंध में बक्सर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि प्रेमचंद सिंह बीते कई महीनों से विजयपुर (कर्नाटक) की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मशीन चलाने का काम कर रहा था। कुछ दिन पूर्व उसने घर फोन कर बताया था कि वह 10 नवंबर को गांव लौटने वाला है, लेकिन जब तय तारीख को वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने फोन पर संपर्क साधने की कोशिश की पर कॉल लगातार बंद मिला।

काफी प्रयासों के बाद प्रेमचंद से हुई बातचीत में उसने रोते हुए बताया कि जब वह विजयपुर के यहमार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचा, तभी ठेकेदार अपने कुछ लोगों के साथ आया और उसे समेत बिहार व उत्तर प्रदेश के करीब एक दर्जन मजदूरों को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। सभी को गन्ने के खेतों में ले जाकर जबरन काम कराया जा रहा है। मजदूरों द्वारा गांव लौटने की बात कहने पर उनके साथ मारपीट की जा रही है और निगरानी में रखा गया है।

चंदन कुशवाहा ने कहा कि प्रेमचंद ने किसी तरह मोबाइल से लोकेशन भेजकर मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने प्रशासन से मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय स्तर पर इस घटना ने आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर जल्द ही मजदूरों को मुक्त नहीं कराया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। वहीं जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है।

बयान
मामला संज्ञान में आया है। कर्नाटक के स्थानीय प्रशासन से बात कर इस मामले को सुलझाया जा रहा है, जल्दी ही बक्सर के सभी कामगर अपने घर सुरक्षित लौट आएंगे। - शुभम आर्य, एसपी, बक्सर
