रामपुर में डीएम ने अपशिष्ट कचरा प्रबंधन इकाई का किया उद्घाटन, लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
पोधरोपण कर लोगों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
केटी न्यूज/केसठ
प्रखंड के रामपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत बुधवार को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल, डीडीसी महेंद्र पाल, डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज, जिला परिषद अध्यक्ष डा विद्या भारती, जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, पंचायत मुखिया अनामिका पांडे, प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडे ने व संचालन बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने किया। इस दौरान पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा बुके मोमेंटो से स्वागत किया गया। डीएम ने ग्रामीणों से कचरा प्रबंधन के कार्यों में लगे कर्मियों को सहयोग करने व गली-नालियों को साफ सुथरा रखने के साथ ही कचरे को एकत्रित करने व डस्टबिन का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ रहने के लिए सफाई जरूरी है। गंदगी से कई तरह की बीमारियां फैलती है। इस तरह लोगों को कई तरह के सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गांव से निकलने वाले सूखा एवं गीला कचरा को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के माध्यम से सभी तरह के कचरे को अलग अलग चौंबर में रख कर कचरा निस्तारण किया जाएगा व इससे जैविक खाद तैयार किया जाएगा। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में कुल 13 वार्ड में 24 स्वच्छता कर्मियों द्वारा पैडल रिक्शा से कचरा का उठाव व उसका पृथक्करण का कार्य किया जाएगा। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर कार्यरत कर्मियों की संख्या 04 है। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर 13 पेडल रिक्शा (प्रत्येक वार्ड
के लिए 01) वहीं 01 ई-रिक्शा का उपयोग कचरा उठाने में किया जाएगा।बता दे दी अपशिष्ट प्रकरण इकाई भवन का निर्माण में कुल लागत राशि 07 लाख 50 हजार है। कार्यक्रम के बाद जिला पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, डीडीसी, एसडीओ आदि ने जल जीवन हरियाली के तहत पौधरोपण भी किए। जिला पदाधिकारी ने रामपुर में बन रहे अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रखंड कार्यालय, प्रखंड मुख्यालय स्थित पोखरा में चल रहे कार्य का भी निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजनाओं के फाइलों को घंटो खंगाला एवं कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर बीएओ परमानंद सुमन, केसठ मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान, पंचायत सरपंच विष्णु देव पासवान, डीआरपी राकेश कुमार, बीसी राजीव रंजन, जीविका कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।