लोक शिकायत निवारण से मिला न्याय, नल-जल योजना के बकाया 1.51 लाख रुपए का हुआ भुगतान
नावानगर प्रखंड अंतर्गत रूपसागर गांव निवासी मोहन पाण्डेय, पिता गौरी शंकर पाण्डेय को नल-जल योजना से जुड़े कार्य का भुगतान नहीं मिल रहा था। लगातार प्रयासों के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बक्सर में अपील दायर की।

-- परिवादी ने जताया आभार, विभागीय अनदेखी के बावजूद समाधान से बढ़ा जनविश्वास
केटी न्यूज/केसठ/नावानगर
नावानगर प्रखंड अंतर्गत रूपसागर गांव निवासी मोहन पाण्डेय, पिता गौरी शंकर पाण्डेय को नल-जल योजना से जुड़े कार्य का भुगतान नहीं मिल रहा था। लगातार प्रयासों के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बक्सर में अपील दायर की।
अपील में परिवादी ने स्पष्ट किया कि नल-जल कार्य पूर्ण करने के बावजूद 1,51,311 की राशि लंबित है। इस मामले की सुनवाई के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी नावानगर को नोटिस जारी कर स्पष्ट प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। सुनवाई के दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने पाया कि परिवादी की मांग पूर्णतः विधिक एवं उचित है।
इसके आलोक में बीडीओ नावानगर को नियमानुसार शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया। निदेश के अनुपालन में बीडीओ द्वारा 1,37, 641रुपए तथा 13,670 रुपए की राशि क्रमशः मध्य ग्रामीण बैंक के चेक संख्या-096106 और 096107 के माध्यम से मोहन पाण्डेय को
भुगतान कर दिया गया। भुगतान प्राप्त होने के उपरांत मोहन पाण्डेय ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम और संबंधित अधिकारियों के प्रति आभार जताया और कहा कि यह व्यवस्था आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत है।