वर्षों से एक ही जगह जमें रहने वाले 57 लिपिकों का डीएम ने किया ट्रांसफर
केटी न्यूज/बक्सर
डीएम अंशुल अग्रवाल ने बुधवार को समाहरणालय संवर्ग के 57 लिपिकों का स्थानांतरण किया हैं। इसमें कई ऐसे लिपिक शामिल हैं जो कई वर्षों से एक ही जगह पर कुंडली जमाए बैठे थे। बड़े पैमाने पर हुए इस फेरबदल को व्यवस्था सुधार के रूप में देखा जा रहा हैं। इसकी सूची भी जारी कर दी गई हैं। जिसमें समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में पूर्व से तैनात कर्मियों का स्थानांतरण किया गया हैं। वही संबंधित नियंत्री पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि स्थानांतरित लिपिकों को तत्काल प्रभाव से विरमित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही अनुपालन प्रतिवेदन देने का निर्देश भी डीएम ने दिया हैं। वही पत्र के माध्यम से स्थानांतरित लिपिकों को विरमित नहीं करने वाले संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की भी बात कही गई हैं। इसके साथ ही सभी स्थानांतरित लिपिकों का जुलाई माह 2023 का वेतन भुगतान नव पदस्थापित कार्यालय करने का फरमान डीएम ने सुनाया हैं। स्थानांतरण के साथ ही सभी संबंधित लिपिकों की पूर्व में की गई प्रतिनियुक्ति को भी समाप्त कर दिया गया हैं। डीएम की इस कार्रवाई से लिपिकों में हड़कंप मच गया हैं।