जीविका से आत्मनिर्भर बन रही है महिलाएं - डीएम

जीविका से आत्मनिर्भर बन रही है महिलाएं - डीएम

- रामपुर में आयोजित हुआ जन संवाद, डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं

केटी न्यूज/केसठ

प्रखंड के रामपुर में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीएम अंशुल अग्रवाल ने लोगों की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित भी किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज एवं केसठ बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में लोगों को अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज कराने के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 20 काउंटर बनाए गए थे। जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने लोगों की समस्या सुनी और उसके निराकरण के लिए स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आपकी सभी उचित समस्या सुनी जाएगी और उसका निराकरण भी होगा। जनसंवाद के दौरान पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडेय ने

बालिकाओं के लिए कन्या उच्च विद्यालय की मांग की। वही लोगों ने नाली गली, नल जल, खेल मैदान सहित अन्य समस्यायों को डीएम के सामने उठाया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने को कहा। बीडीसी मंजू देवी ने पंचायत में बच्चांे के लिए पुस्तकालय खोलने, खेल के मैदान की व्यवस्था करने तथा महादलित भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने जल्द ही भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने को ले आश्वाशन दिया। वही कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस के तहत वंदना कुमारी को दो हजार रुपए का डमी चेक जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। कौशल विकास से संबंधित तीन छात्रा मधु कुमारी और छात्र नंद राज को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने लोगांे को सरकार के द्वारा संचालित की जा रही

योजनाओं की जानकारी दी तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिया कहा। कार्यक्रम में मुख्यरूप से डीडीसी डॉ. महेन्द्र पाल, सीओ अजीत कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय बारी, जीविका परियोजना प्रबंधक धर्मवीर गुप्ता, आत्मा अध्यक्ष सतेन्द्र दुबे, सहित अन्य उपस्थित रहे। वही जिला पदाधिकारी ने कहा कि ये जिले का आखरी यानी 22 व जन संवाद था। वही इस मौके पर उपस्थित डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण तथा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के संबंध में जानकारी दी तथा लोगों से अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा की अगर लोगो के साथ किसी तरह का कोई भी साइबर अपराध की घटना होती है तो तुरंत नजदीकी साइबर थाना पहुंच सूचना दें। इस दौरान कुल 8 शिकायत कर्ताओं ने आवेदन दिया।