मां डुमरेजिन व मां काली मंदिर रोड का होगा जीर्णाेद्धार

मां डुमरेजिन व मां काली मंदिर रोड का होगा जीर्णाेद्धार

- नप ईओ ने दोनों रोड का किया निरीक्षण, एजेंसी व कर्मियां को दिया आवश्यक निर्देश

- खिरौली व टेक्सटाईल्स कॉलोनी के जलजमाव का ईओ ने किया निरीक्षण 

केटी न्यूज/डुमरांव 

नगरवासियों को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति दिलाने के लिए नप ने कवायदें शुरू कर दिया है। खराब रोड की मरम्मत करने के लिए नप ने एजेंडा तैयार कर लिया है। तैयार एजेंडे की जानकारी लेने के लिए ईओ मनीष कुमार ने उन स्थलों का निरीक्षण किया। इतना ही नहीं मां डुमरेजिन और मां काली मंदिर तक जाने वाले रास्ते भी बनेंगे, प्राक्कलन में इसे भी शामिल किया गया है।

इतना ही नहीं ईओ ने वैसे मोहल्लों का भी निरीक्षण किया जहां जलजमाव की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है।बता दें की शहर में बहुत सी ऐसी मोहल्ले की सड़के हैं, जो जर्जर हो चुकी है। जर्जर और गड्ढेनुमा सड़क पर जलजमाव हो जाने से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। नप ने इससे निजात दिलाने के लिए एजेंडा बना रखा है। जो एजेंडा में रोड शामिल हुए हैं,

उसका निरीक्षण गुरूवार को ईओ मनीष कुमार व चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित सौरव व नप के बड़ाबाबू दुर्गेश सिंह द्वारा किया गया। ईओ स्थल पर पहुंच स्थिति को देखे और समझे। उन्होंने केशव टाइम्स से बात करते हुए बताया की शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए हर प्रयास किये जाएंगे। नगर के खिरौली मोहल्ला और टेक्सटाईल्स कॉलोनी की स्थिति और खराब है। लिहाजा इसमें शीघ्र ही काम लगाने की बात कही।

वैसे नगर का साफाखाना रोड, पुरानाथाना रोड, जंगल बाजार रोड, सुमित्रा कॉलेज रोड की स्थिति खराब है। बारिश होने से इन मोहल्लों की स्थिति नारकीय हो गई है। ईओ के निरीक्षण करने और शीघ्र समाधान निकालने के आश्वासन से लोगों में खुशी है।