बंगाल में महिलाओं पर हिंसा के खिलाफ आगे आई मातृशक्ति, सौंपा ज्ञापन

बंगाल में महिलाओं पर हिंसा के खिलाफ आगे आई मातृशक्ति, सौंपा ज्ञापन

केटी न्यूूज/डुमरांव

पश्चिम बंगाल में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार जारी है। महिलाओं की खुलेआम नृसंश हत्या किया जा रहा है। बंगला में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए मातृ शक्ति संगठन बक्सर की संयोजिका ओम ज्योति भगत के नेतृत्व में भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के नाम एक स्मार पत्र बक्सर जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। स्मार पत्र में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली, कुच बिहार और उत्तर दिनाजपुर चोपरा की घटना का उल्लेख करते हुए कड़ी निन्दा की है।

पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रहते हुए पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के साथ अत्याचार जारी है। महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार और अपमान से महिलाएं व्यथित है। मातृ शक्ति संगठन बिहार के द्वारा ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है

कि पूरे मामले में हस्तछेप कर न्यायिक जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो। पीड़ित महिलाओं  के शारीरिक और मानसिक उपचार और उनके पुनर्वासन की व्यवस्था की जाय। ज्ञापन को ओम ज्योति भगत, पूनम चौबे, श्यामा, प्रमिला पाठक, प्रमिला पांडेय, वंदना कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से सौंपा है।