विवाहिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना व दुराचार के प्रयास का दर्ज कराई एफआईआर

विवाहिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना व दुराचार के प्रयास का दर्ज कराई एफआईआर

- सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव का है मामला, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/सिमरी

स्थानीय थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव की एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना व देवर पर दुराचार का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस एफआईआर दर्ज होते ही मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता रीता देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताई है

कि उसकी शादी मार्च 2020 में काजीपुर गांव के संजय पासवान के पुत्र करण पासवान के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज देकर उसे विदा किया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित करने लगे। जबकि एक दिन मेरा देवर मेरे साथ

जबदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। किसी तरह मैं उसके चंगुल से बच अपने मायके पहुंची। इसी बीच मुझे जानकारी मिली कि ससुराल वाले मेरे पति की दूसरी शादी करना चाहते है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पीड़िता के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है।