नगर के एक सभागार में मजदूरों व फुटपाथी दुकानदारों कार्यक्रम में उठे कई सवाल

नगर के एक सभागार में डुमरांव विधान सभा चुनाव को लेकर दलित, महादलित, पिछड़ अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक, फुटपाथी संघ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथी के रूप मे डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की नीतीश कुमार जी के कार्याे पर कोई अंगुली नही उठा सकता है।

नगर के एक सभागार में मजदूरों व फुटपाथी दुकानदारों कार्यक्रम में उठे कई सवाल

केटी न्यूज/डुमरांव  

नगर के एक सभागार में डुमरांव विधान सभा चुनाव को लेकर दलित, महादलित, पिछड़ अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक, फुटपाथी संघ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथी के रूप मे डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की नीतीश कुमार जी के कार्याे पर कोई अंगुली नही उठा सकता है।

समाज के सभी वर्गाे के लिये उन्होंने कार्य किया है। उन्होंने कहा कि डुमरांव विधानसभा के आये हुए महत्वपूर्ण साथियो से कहना चाहता हूं। की 2025 के विधानसभा चुनाव मे ऐसे व्यक्तित्व वाले को जिताकर विधानसभा पहुंचाईये जो की वो वादा ना करे, बल्कि आपके काम करने के ऐग्रीमेन्ट की गारन्टी दे।

उज्जवल ने घोषणा की डुमरांव विधानसभा के लोगों की समस्या को सुनने जानने के लिये 14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता बाबा साहब भिम राव अम्बेदकर की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशिर्वाद लेकर डुमरांव विधानसभा में जनता ऐग्रीमेन्ट पद यात्रा की शुरुआत करूंगा।

विधानसभा के अंतर्गत 32 पंचायत और नगर के 35 वार्डों का पद यात्रा कर एक-एक गांव व मोहल्ला जाऊंगा। पद यात्रा में सभी वर्ग के नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान फुटपाथी संघ के मिंटू हाशमी के द्वारा 5 सूत्री मांग को भी रखा गया। इस पर उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो 2 अप्रैल 2025 को डुमरांव नगर मे अनिश्चित कालीन अनशन पर रवि उज्जवल बैठेंगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता व संचालन फुटपाथी संग के अध्यक्ष मिन्टू हाशमी ने किया। वहीं बुनकर संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में डुमरांव प्रखंड जदयू के पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र कुशवाहा, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी, जयप्रकाश सिंह कुशवाहा, पवन खरवार, कमलेश कुशवाहा, मिथिलेश ठाकुर, सुशील कुमार, मदन जी, गुरूदेव सिंह, गंगोत्री देवी, लक्ष्मण खरवार, ननकी देवी, कलावती देवी, रामजी तूरी, बिनोद कुशवाहा, वेद भूषण सिंह सहित अन्य सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहे।