स्वस्थ्य रहने के लिए डालनी पड़ेगी स्वच्छता की आदतें - जिला जज
- जिला जज ने अनुमंडलीय कोर्ट में किया स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का उदघाटन
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव अनुमंडलीय कोर्ट में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक चलेगा, जिसका शुभारंभ मंगलवार को जिला जज आनंद नंदन सिंह व सीजीएम देवराज, न्यायाधीश आशुतोष झा, डुमरांव सब जज-2 राकेश कुमार राकेश के द्वारा किया गया। जिला जज ने कोर्ट परिसर में झाड़ू लगा कर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा की शुरुआत कर जिलावासियों से स्वच्छता का अपील किया। जिला जज ने बताया कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 के बीच वार्षिक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आसपास के स्वच्छता बनाने को लेकर लोगो .
को शिक्षा दिया था जिसके बाद पूरे भारत में स्वच्छता अभियान कि शुरुआत किया गया। स्वच्छता से हमारे समाज गांव परिवार दफ्तर स्वच्छ रहता है। हमे अपने दैनिक जीवन में भी स्वच्छता का हिस्सा बनना चाहिए जिससे हम स्वच्छ रहे। जिला जज ने अपने कोर्ट के सभी कर्मियों के साथ जिलावासियों से अन किया कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान में शामिल होकर स्वच्छता में हिस्सा ले जिससे हम स्वच्छ रहेंगे। मौके पर डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, नप के इओ अनिरुद्ध कुमार, अधिवक्ता ओमप्रकाश वर्मा, मोहम्मद इजहार, सैदुल आजम, सुनील तिवारी सहित बार एसोसिएशन के अन्य सदस्य शामिल थे।