नया भोजपुर में रिटायर्ड और प्रेमोटेड पुलिसकर्मियों के सम्मान आयोजित हुआ समारोह
नया भोजपुर ओपी में गुरूवार को एक समारोह आयोजित कर प्रमोशन पाने वाले पुलिस पदाधिकारी व रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने की। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी शमन प्रकाश मौजूद रहें।
- थाने में तैनात एक पीटीसी को मिला है प्रमोशन, एक होमगॉर्ड व एक चौकीदार हुए है सेवानिवृत
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर ओपी में गुरूवार को एक समारोह आयोजित कर प्रमोशन पाने वाले पुलिस पदाधिकारी व रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने की। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी शमन प्रकाश मौजूद रहें।
बता दें कि इस ओपी में तैनात पीटीसी मो. शाहिद को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली है। जबकि होमगार्ड जवान परमात्मा प्रसाद और चौकीदार श्रीभगवान यादव 31 जनवरी को 60 वर्ष की उम्र पूर्ण कर सेवानिवृत हुए है। तीनों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
अपने संबोधन में ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने प्रमोशन पाने वाले मो. शाहिद की तारीफ की और कहा कि वे काफी लगनशील है। उनमें एक अच्छा पदाधिकारी बनने के गुण है। जबकि सेवानिवृत होने वाले होमगार्ड परमात्मा प्रसाद व चौकीदार श्रीभगवान यादव की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों समय के पाबंद थे तथा अपनी ड्यूटि काफी मुश्तैदी से निभाते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस की सेवा के दौरान दोनों की छवि बेदाग रही है तथा दोनों ने अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का बखूबी निर्वहन किया है।
इस दौरान तीनों को बारी-बारी से सीओ व ओपी प्रभारी ने अंग वस्त्र, बुके तथा अन्य सामान देकर सम्मानित किया। सीओ शमन प्रकाश ने कहा कि कर्तव्य का पालन सभी कर्मियों का दायित्व होता है। हमें अपने इस दायित्व पर खरा उतरना चाहिए। उन्होंने प्रमोशन पाने वाले मो. शाहिद के उज्जवल भविष्य की कामना की जबकि सेवानिवृत कर्मियों को भी शुभकामनाएं दी।
मौके पर अवर निरीक्षक सुमन कुमार, वकार अहमद गौसी, श्रीराम ठाकुर, सहायक अवर निरीक्षक रहमान, संजय शर्मा, सिपाही दिलीप कुमार, उपेंद्र चौधरी, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, महेश कुमार, अभिजीत कुमार सहित अन्य कई मौजूद रहें।