राहत की खबर : रघुनाथपुर में डाउन लाईन से 43 घंटे बाद गुजरी पहली मालगाड़ी, जल्दी शुरू होगा परिचालन
केटी न्यूज/बक्सर
रघुनाथपुर में बुधवार की रात नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे का परिचालन ठप हो गया था। लेकिन रेल प्रशासन व यांत्रिक विभाग की तत्परता व मेहनत से अब जल्दी ही रेल यात्रियों को राहत मिलने वाली है। इस रेल खंड पर अप लाईन में दिन में ही परिचान शुरू हो गया था। वही शाम 5.7 बजे डाउन लाईन से ट्रायल के तौर पर पहली मालगाड़ी गुजरी है। यह इस टैªक पर 43 घंटे 14 मिनट बाद कोई गाड़ी गुजरी है। हालांकि मालगाड़ी की स्पीड बहुत स्लो थी। इस दौरान रेलवे के अधिकारी, इंजीनियर व कर्मी के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इस पल का गवाह बने। स्टेशन के किनारे दूर तक खड़े हो ग्रामीणों ने मालगाड़ी को गुजरते हुए देखा। रेलवे सूत्रों की मानें तो देर रात तक डाउन लाईन में भी परिचालन बहाल कर दिया जाएगा। बता दें कि घटना के बाद से ही रेल प्रशासन क्षतिग्रस्त ट्रेन का मलबा हटाने तथा टूटे टैªक को दुरूस्त कर परिचालन बहाल कराने की कवायद में लगा था। रेलवे प्रशासन के भागीरथी प्रयास का ही परिणा है कि इतने बड़े रेल हादसा के 48 घंटे के अंदर ही अप व डाउन लाईन में परिचालन शुरू हो गया है।