जश्न-ए-आजादी की पूर्व संध्या पर एनसीसी कैडेटो ने फ्लैग मार्च किया फ्लैग मार्च
जश्न-ए-आजादी की पूर्व संध्या पर बक्सर में एनसीसी कैडेटो ने फूल ड्रेस रिहर्सल के साथ ही शहर में फ्लैग मार्च निकाल लोगों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी।
- कर्नल रितेश रंजन के नेतृत्व में आईटीआई मैदान से सिपाही घाट तक आयोजित हुआ था फ्लैग मार्च
केटी न्यूज/बक्सर
जश्न-ए-आजादी की पूर्व संध्या पर बक्सर में एनसीसी कैडेटो ने फूल ड्रेस रिहर्सल के साथ ही शहर में फ्लैग मार्च निकाल लोगों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी। 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बक्सर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों के एनसीसी कैडेटो ने आईटीआई मैदान से फ्लैग मार्च निकाला जो जेल रोड होते हुए सिपाही घाट पर जाकर संपन्न हुआ।
अपने संबोधन में कमान अधिकारी कर्नल रितेश ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सभी भारत वासियों के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि आजादी को पाने के लिए हजारों लोगों को कुर्बानी देनी पड़ी थी। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य में एनसीसी कैडेटो की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि एनसीसी की गिनती देश के सेकेंड डिफेंस ऑफ लाइन के रूप में होती है।
जिस कारण एनसीसी कैडेटो की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्हाेने कहा कि समाज सेवा तथा विपदा की घड़ी में भी एनसीसी कैडेट अपने स्थापना काल से पीड़ित मानवता की सेवा करते आ रहे है। उन्होंने कैडेटो के लिए एकता और अनुशासन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि एनसीसी की पहचान ही एकता और अनुशासन है।
कैडोटो को इसे आत्मसात करना चाहिए। एक अच्छा कैडेट हर समय राष्ट्र व समाज सेवा के लिए प्रेरित होता है। फ्लैग मार्च मंे 30 बिहार बटालियन एनसीसी के सुबेदार जयप्रकाश, नायब सुबेदार डीके साहब, बीएचएम राम अवतार सिंह, सीएचएम राहुल कुमार, नितेश कुमार, हवलदार हरेन्द्र कुमार,
बलविंद सिंह आलोक कुमार समेत बक्सर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों के सैकड़ो एनसीसी कैडेट शामिल थे। यह फ्लैग मार्च शहर में आकर्षण का केन्द्र बना रहा। फ्लैग मार्च को देखने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।