डुमरांव में भूमि विवादों के त्वरित निपटारे पर जोर, दो मामलों का स्थल पर समाधान
डुमरांव प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित शनिवारीय भूमि विवाद निबटारा बैठक में प्रखंड क्षेत्र के लंबित मामलों के शीघ्र और पारदर्शी समाधान पर विशेष बल दिया गया। प्रभारी सीओ कुमार दिनेश की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि ग्राम स्तर पर उत्पन्न भूमि संबंधी विवादों को प्रखंड स्तर पर ही सुलझाकर आम लोगों को त्वरित राहत प्रदान करना।
डुमरांव में भूमि विवादों के त्वरित निपटारे पर जोर, दो मामलों का स्थल पर समाधान
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित शनिवारीय भूमि विवाद निबटारा बैठक में प्रखंड क्षेत्र के लंबित मामलों के शीघ्र और पारदर्शी समाधान पर विशेष बल दिया गया। प्रभारी सीओ कुमार दिनेश की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि ग्राम स्तर पर उत्पन्न भूमि संबंधी विवादों को प्रखंड स्तर पर ही सुलझाकर आम लोगों को त्वरित राहत प्रदान करना।

बैठक के दौरान उपस्थित आवेदकों से उनके मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर विवाद के मूल बिंदुओं को समझा गया और आपसी सहमति से समाधान ढूंढने की पहल की गई। इसी प्रक्रिया में दो भूमि विवाद मामलों का ऑन-द-स्पॉट निपटारा किया गया। दोनों पक्षों की उपस्थिति में आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई तथा सहमतिपत्र तैयार कर मामलों का निष्पादन किया गया, जिससे संबंधित परिवारों को तुरंत राहत मिली।
वहीं एक अन्य मामले में दस्तावेजों और स्थल स्थिति में स्पष्टता नहीं मिलने पर प्रभारी सीओ ने राजस्वकर्मियों को तत्काल नापी कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद उस विवाद का भी जल्द समाधान किया जाएगा। राजस्व एवं दस्तावेजवंशी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि वे स्थल निरीक्षण में किसी भी प्रकार की देरी न करें और सटीक जानकारी प्रस्तुत करें।
प्रभारी सीओ कुमार दिनेश ने बताया कि हर शनिवार आयोजित होने वाली यह बैठक भूमि विवादों को कम करने का एक प्रभावी माध्यम साबित हो रही है। इससे जहाँ लोगों को अनावश्यक कानूनी प्रक्रियाओं से राहत मिलती है, वहीं तनावपूर्ण परिस्थितियों से भी बचाव होता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने विवादों को बिना कारण लंबित न रखें और समाधान हेतु नियमित रूप से प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठकों में भाग लें।बैठक में राजस्वकर्मी, दस्तावेजवंशी कर्मचारी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

