नगर परिषद के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक राहुल सिंह ने की समीक्षात्मक बैठक

नगर परिषद डुमरांव के कार्यालय परिसर में स्थानीय विधायक राहुल सिंह ने मंगलवार को एक समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में शहर की ज्वलंत मुद्दों पर जमकर चर्चा हुई। फिर जो गड़बड़ी पायी गई, उसे सही करने के दिशा-निर्देश दिये गए। इस बैठक में एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी पोलस्त कुमार, नप ईओ राहुधर दूबे, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय सहित नप के सभी अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही एनएच-120 के अभियंता, वार्ड पार्षद और स्थानीय लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। बैठक में शहर की सड़क, नाला, सफाई व्यवस्था से लेकर डंपिंग यार्ड और काव नदी की स्थिति पर गंभीर चर्चा हुई।

नगर परिषद के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक राहुल सिंह ने की समीक्षात्मक बैठक

-- बैठक में फूटा आक्रोश, सड़क, नाला और डंपिंग की अव्यवस्था पर विधायक राहुल सिंह हुए सख्त

-- एनएच-120 निर्माण, नाला जाम, काव नदी की दुर्दशा और पेयजल संकट पर अधिकारियों को कड़े निर्देश

केटी न्यूज/डुमरांव

नगर परिषद डुमरांव के कार्यालय परिसर में स्थानीय विधायक राहुल सिंह ने मंगलवार को एक समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में शहर की ज्वलंत मुद्दों पर जमकर चर्चा हुई। फिर जो गड़बड़ी पायी गई, उसे सही करने के दिशा-निर्देश दिये गए। इस बैठक में एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी पोलस्त कुमार, नप ईओ राहुधर दूबे, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय सहित नप के सभी अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही एनएच-120 के अभियंता, वार्ड पार्षद और स्थानीय लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। बैठक में शहर की सड़क, नाला, सफाई व्यवस्था से लेकर डंपिंग यार्ड और काव नदी की स्थिति पर गंभीर चर्चा हुई।

-- एनएच-120 निर्माण पर ठप काम पर चली बहस   

बैठक की शुरुआत एनएच-120 के रुके पड़े मरम्मत कार्य से हुई। एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता व जेई ने बताया कि निर्माण में बाधा के कारण काम अटका है। इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़क शहर की मुख्य धुरी है, इसलिए किसी भी हालत में निर्माण में तेजी लाई जाए। इस पर स्थानीय लोगों ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई। जिस पर एसडीएम व विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्थाई नाला निर्माण होने तक कलवट को नहीं खोला जाएगा, ताकि शहर में जलजमाव की समस्या न बढ़े। खिरौली के लोगों ने बैठक में ही इस प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार किया।

-- ड्रेनेज की दुर्दशा पर जमकर हुई चर्चा, एक सप्ताह में सफाई दुरूस्त करने का मिला आदेश

शहर की सबसे बड़ी समस्या स्टेशन रोड में नाला का समुचित व्यवस्था नहीं होना बताया गया। विदित हो नया थाना से लेकर पश्चिमी रेलवे गुमटी तक नाला अस्तित्व में है ही नहीं। जो रोड का कटिंग है, उसे भर जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे पानी निकास अवरूद्ध हो गया है। विधायक ने कहा की पहले नाला पर अतिक्रमण हटाते हुए वास्तविक स्वरूप में लाया जाए, जिससे जलजमाव की स्थिति नहीं हो और पानी का बहाव सुनिश्चित हो सके।

खिरौली निवासी मदन चौबे ने बताया कि टिकट काउंटर के पास नाला पूरी तरह जाम है, जिसकी वजह से हर बारिश में सड़क नदी में तब्दील हो जाती है। इस सवाल पर विधायक राहुल सिंह ने ईओ को एक सप्ताह के अंदर पूरे शहर के नालों की सफाई का अल्टीमेटम दिया और कहा कि किसी भी वार्ड में जलजमाव की शिकायत नहीं आनी चाहिए।

  -- खराब सड़कों पर विधायक का गुस्सा, बोले “विजिलेंस जांच हो

विधायक ने बैठक में जो तेवर दिखाया उसे देख सभी स्तब्ध रह गए। उन्होंने साफ लहजे में कहा की हमने शहर के चार प्रमुख सड़कों का निरीक्षण किया। सबसे गंभीर मामला नया थाना से शक्ति द्वार तक पीसीसी सड़क निर्माण का निकला, जो मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के तहत बनी है। विधायक ने कहा कि यह कैसी सड़क है, बनते ही एक तरफ बन रही तो दूसरी तरफ टूट रही है। इसकी विजिलेंस जांच कराई जाए। उन्होंने छठिया पोखर, बाबा नगर वार्ड-11 और दो अन्य सड़कों की गुणवत्ता की भी जांच करने का निर्देश दिया। जांच कराने का आदेश देते ही संवेदकों की परेशानी बढ़ जाने की उम्मीद है।

-- मुख्य मार्गों पर कहीं भी कचरा नहीं दिखना चाहिए      

स्वच्छता व्यवस्था पर भी विधायक ने तल्ख रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर कहीं भी कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। डंपिंग यार्ड को लेकर हुई चर्चा में स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के पास स्थाई डंपिंग यार्ड नहीं है। एसडीएम ने जानकारी दी कि रेहिया में चयनित स्थल पर कुछ समय पहले कचरा डंप हुआ था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद उसे रोकना पड़ा। इस पर विधायक ने वरीय अधिकारियों को तुरंत स्थाई डंपिंग स्थल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

-- एनजीटी गाइडलाइन की खुली अवहेलना

बैठक के बाद विधायक सीधे शहर के ड्रेनेज सिस्टम का जमीन पर निरीक्षण करने पहुंचे, फिर कांव नदी का निरीक्षण किया, जहां नदी किनारे फैले कचरे और प्रदूषण को देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा की यहां तो एनजीटी गाइडलाइन की खुली उल्लंघन की गई है। इस पर ईओ ने बताया ईओ ने बताया कि लिगेसी वेस्ट के माध्यम से पुराना कचरा हटाने का सर्वे पूरा हो चुका है और जल्द ही सफाई शुरू होगी। 

नगर के वार्ड 22 के महादलित टोला में पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों को 48 घंटे में पानी बहाल करने का निर्देश विधायक ने दिया। वहीं उन्होंने वहां सामुदायिक शौचालय निर्माण की भी बात दोहराई। शहर के अन्य सामुदायिक शौचालयों की बदहाली पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इन्हें तुरंत सुचारू हालत में लाया जाए। करीब दो घंटे चली इस बैठक और स्थल निरीक्षण में विधायक राहुल सिंह ने साफ कहा कि डुमरांव की हर समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से होना चाहिए, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क, नाला, सफाई, डंपिंग, नदी और पेयजल सहित शहर की लगभग हर प्रमुख समस्या पर दिए गए समय-सीमा वाले निर्देश डुमरांव में बेहतर बदलाव की उम्मीद जगाते हैं।