74 वां वन महोत्सव संपन्न, पौधरोपण कर लोगों को पेड़े पौधों को बचाने का दिलवाया गया संकल्प
समापन समरोह के मौके पर आयोजित हुआ था सेमिनार
केटी न्यूज/बक्सर
वन पर्यावरण एवं जलवायु विभाग, बिहार सरकार तथा वन प्रक्षेत्र भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 74 वां वन महोत्सव कार्यक्रम सोमवार को एमपी हाई स्कूल बक्सर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा पौधरोपण कर की गई। इसके बाद डीएम ने वन विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण व जीविका द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में डीएम ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पर्यावरण को बचाने क लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उसकी देखभाल करने की नसीहत दी। वही उन्होंने इस वर्ष
पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने में सरकारी विभागों के अलावे निजी संस्थानों, मीडिया व छात्रों की भूमिका अहम हैं।
पर्यावरण की चुनौतियों से निपटने में सबका सहयोग जरूरी
डीएम ने कहा कि हमारा पर्यावरण काफी बिगड़ चुका है। बढ़ती आबादी की आवश्यकताओं को पूरा करने में हम प्रकृति को काफी नुकसान पहुंचा रहे है। पेड़ पौधों की अंधाधूंध कटाई से जिले में भी पर्यावरण को खतरा पहुंचा हैं। इस बार जिले में पड़ी भयंकर गर्मी इस बात की संकेत हैं। हमें अभी से भी सावधान होना पड़ेगा तथा अपने पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए मिलकर प्रयास करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों की संख्या बढ़ाकर ही पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। वही डीएम ने कहा कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है। हमे इसके उपयोग से परहेज करना चाहिए
तथा इसके बदले कपड़े का थैला उपयोग में लाना चाहिए। डीएम ने कहा कि प्लास्टिक के कैरी बैग पर रोक लगाई जा चुकी है। बहुत जल्द जिलेभर में इसके खिलाफ छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा। अंत में उन्होंने पौधरोपण का लक्ष्य बढ़ाने तथा प्लास्टिक मुक्त बक्सर बनान के लिए उपस्थित लोगों को संकल्प दिलवाया। इस मौके पर वनों के क्षेत्र अधिकारी, प्राचार्य एम पी हाई हाई स्कूल बक्सर, वनरक्षी, स्कूल के छात्र छात्राएं समेत कई अन्य उपस्थित थे।