बाहरी से बक्सर का विकास संभव नही - मिथिलेश पाठक

बाहरी से बक्सर का विकास संभव नही - मिथिलेश पाठक

- बक्सर में समाजसेवी मिथिलेश पाठक के सम्मान में युवाओं ने निकाला विशाल रैली

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर को नशामुक्त बनाना तथा यहां के युवाओं को संस्कारवान बनाना हमारा लक्ष्य हैं। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए भी कई योजनाएं तैयार की गई है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। उक्त बातें जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश पाठक ने सोमवार को कही। वही जिले के युवाओं ने उनके सम्मान में एक विशाल रैली निकाली।

यह रैली किला मैदान से शुरू हुआ तथा वहां से निकल उनका कारवां पीपी रोड से गोलंबर पहुंचा। यहां एक सभा का आयोजन हुआ। जिसे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास बक्सर को संस्कार युक्त व नशा मुक्त बनाना हैं।

युवाओं ने मेरे प्रति जो स्नेह व प्रेम दिखाया है उससे मैं अभिभूत हूं। मैंने यह संकल्प लिया है कि बक्सर के लिए कुछ नया करने का, युवाओं को रोजगार से जोड़ने का। लोगों को मुलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का। यहां के लोगों को जो कमियां खटकती हैं उसेे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि पाठक किसी दल से नहीं जुड़े हैं, लेकिन रैली के दौरान युवां उनके जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

माना जा रहा है कि वे लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है। उनका कहना था, अभी चुनाव दूर है। लेकिन, हमारा प्रयास है। युवाओं को एकजुट कर एक नई पहल शुरू करने की। उनसे यह सवाल भी पूछा गया अगर आप चुनाव लड़ेंगे तो किस दल के साथ जाएंगे।

उनका कहना था, यह तो भविष्य का सवाल है। फिलहाल हम किसी दल के साथ नहीं हैं। हालांकि रैली में शामिल युवा केसरियां साफा बांधे थे।