एनडीए की रिकॉर्ड जीत पर महिला कार्यकर्ताओं ने खेली अबीर-गुलाल की होली, जमकर मनाया जश्न
विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक व रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद शनिवार को डुमरांव के सफाखाना रोड स्थित एक निजी सभागार में महिला कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। सुबह से ही महिलाएं अपने-अपने घरों से अबीर-गुलाल लेकर सभागार पहुंचीं। निर्धारित समय पर बड़ी संख्या में महिलाओं के जुटने के बाद रंग-अबीर का दौर शुरू हुआ और देखते ही देखते माहौल उल्लासमय हो उठा। महिला कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर जीत की शुभकामनाएं दीं और मुंह मीठा कराकर अपनी खुशी का इजहार किया।

केटी न्यूज/डुमरांव।
विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक व रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद शनिवार को डुमरांव के सफाखाना रोड स्थित एक निजी सभागार में महिला कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। सुबह से ही महिलाएं अपने-अपने घरों से अबीर-गुलाल लेकर सभागार पहुंचीं। निर्धारित समय पर बड़ी संख्या में महिलाओं के जुटने के बाद रंग-अबीर का दौर शुरू हुआ और देखते ही देखते माहौल उल्लासमय हो उठा। महिला कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर जीत की शुभकामनाएं दीं और मुंह मीठा कराकर अपनी खुशी का इजहार किया।

जश्न में शामिल महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर चलाई जा रही योजनाओं का जनता ने भरपूर समर्थन किया है। उनका कहना था कि स्वयं सहायता समूहों, आरक्षण, शिक्षा और सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं ने ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक महिलाओं में आत्मविश्वास को बढ़ाया है। यही कारण है कि आज महिलाएं बगैर किसी भय या संकोच के स्वतंत्र रूप से आवाजाही करती हैं और सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

महिलाओं ने बताया कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ परिवारों तक पहुंचा है। बच्चों के लिए स्कूलों में मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, साइकिल-ड्रेस योजना जैसी पहलों ने शिक्षा को बढ़ावा दिया है और गरीब से गरीब परिवार के बच्चे भी नियमित रूप से विद्यालय जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मातृशक्ति ने इस चुनाव में विकास और स्थिरता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा जताया है। उनके अनुसार, जनता ने विकसित बिहार के संकल्प को आगे बढ़ाने का जनादेश दिया है।इस मौके पर कुसुम मिश्रा, प्रेमलता, मिंटू, माया, कविता, शोभा, मधु, सोनी, लक्ष्मी, निधि, जया समेत दर्जनों महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल उत्सव जैसा रहा और महिलाओं ने खुशी, उत्साह और उमंग के साथ विजय परंपरा का जश्न मनाया।
