टुड़ीगंज स्टेशन पर रेलयात्री कल्याण समिति ने किया सांसद का पुतला दहन
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
सोमवार को रेल यात्री कल्याण समिति के बैनर तले टुडीगंज स्टेशन पर केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे का पुतला दहन किया गया। यह पुतला दहन 12 सूत्री मांगों को समर्थन में किया गया है। जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सह अधिवक्ता कामेंद्र कुमार सिंह ने किया। पुतला दहन के बाद वक्ताओं ने कहा कि रेल यात्री कल्याण समिति रघुनाथपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की बहाली के लिए लगातार धरना दे रही है। वही टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर भी मुलभूत यात्री सुविधाएं तक मयस्सर नहीं है। स्थानीय स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने तथा एक्सप्रेस टेªनों के ठहराव की मांग भी लंबे समय से की जा रही है। वही अधूरे पड़े फूट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी ठप पड़ा हुआ है।
यात्री कल्याण समिति ने बताया कि जनता एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस और अमृतसर एक्सप्रेस का अविलंब परिचालन शुरू करने, स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म को पीसीसी करने, बक्सर महुआडीह पैसेंजर ट्रेन का रघुनाथपुर तक विस्तार करने, दानापुर रघुनाथपुर पैसेंजर का बक्सर से खुलने का समय निर्धारित करते हुए टिकट देने की व्यवस्था करने, स्टेशन पर पेयजल शौचालय की सुविधा बहाल करने जैसी मांगों को लेकर पुतला दहन का आयोजन किया गया था। पुतला दहन में महामंत्री उमेश कुमार प्रसाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, इमरान खान, राम अवतार, बाला यादव, विनोद सिंह, रामचंद्र, सतीश केसरी, कन्हैया यादव समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे।