आरजेडी कार्यकर्ताओं ने डुमरांव सीट पर जताई दावेदारी, कहा “हमारा हक हमें मिले”
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधानसभा इकाई की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश महासचिव अखिलेश यादव ने जबकि संचालन का दायित्व भी उन्होंने ही निभाया। कार्यक्रम में राजद प्रदेश अध्यक्ष मांगनीलाल मंडल, बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, एमएलसी अशोक कुमार पांडेय और ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

-- महागठबंधन के प्रति वफादारी दोहराते हुए बोले कार्यकर्ता हर हाल में जीतेंगे, लेकिन सीट बक्सर जिले के कार्यकर्ताओं को ही मिले
-- डुमरांव में संपन्न हुआ राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन, कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी की सरकार बनाने की भरी हुंकार
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधानसभा इकाई की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश महासचिव अखिलेश यादव ने जबकि संचालन का दायित्व भी उन्होंने ही निभाया। कार्यक्रम में राजद प्रदेश अध्यक्ष मांगनीलाल मंडल, बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, एमएलसी अशोक कुमार पांडेय और ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
सम्मेलन में डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में अपनी सीट को लेकर आवाज बुलंद की। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक और एमएलसी के समक्ष यह मांग रखी कि डुमरांव सीट पर वर्षों से समझौता होता आ रहा है। जबकि इस क्षेत्र में राजद का मजबूत संगठन और कार्यकर्ताओं की व्यापक मौजूदगी है। पार्टी नेतृत्व को चाहिए कि इस बार टिकट बक्सर जिले के ही किसी योग्य कार्यकर्ता को दिया जाए। हम सब एकजुट होकर भारी मतों से उसे जिताने का काम करेंगे।
-- बोले कार्यकर्ता बक्सर की तीन सीटें बार-बार न जाएं बाहर
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं की भावना का समर्थन करते हुए कहा कि राजद कार्यकर्ता गठबंधन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन बार-बार बक्सर जिले की तीन विधानसभा सीटों को दूसरे जिलों के हिस्से में देना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसे पंचायत चुनाव में सीटों का रोटेशन होता है, वैसे ही विधानसभा स्तर पर भी रोटेशन की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि हर जिले को प्रतिनिधित्व का अवसर मिले।
वहीं, उन्होंने कहा कि डुमरांव विस क्षेत्र में राजद का शुरू से ही मजबूत जनाधार रहा है। यदि पार्टी किसी स्थानीय राजद कार्यकर्ता को यहा से उम्मीदवार बनाती है तो इस बार जीत का अंतर और बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सीट पर राजद के चुनाव नहीं लड़ने से कार्यकर्ताओं कंुठित हो रहे है।
-- मांग शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचेगी
जिला संगठन प्रभारी एवं एमएलसी अशोक कुमार पांडेय ने भरोसा दिलाया कि कार्यकर्ताओं की यह मांग दल के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाई जाएगी। वहीं सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि “बक्सर के कार्यकर्ताओं की बात पूरी तरह जायज है। इसे पार्टी नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा।” उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि इंडिया गठबंधन का अंतिम निर्णय सर्वमान्य होगा, जो सीट किसी दल के खाते में आएगी, उसे भारी मतों से जीताने का संकल्प हर कार्यकर्ता को निभाना होगा।
-- कार्यकर्ताओं की बात जायज, प्रयास करेंगे हिस्सेदारी बढ़े- प्रदेश अध्यक्ष
राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने भी कार्यकर्ताओं की भावना को उचित ठहराते हुए कहा कि महागठबंधन की होने वाली बैठक में वे बक्सर जिले की हिस्सेदारी बढ़ाने का मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हम तेजस्वी यादव और गठबंधन के नेताओं से इस विषय पर चर्चा करेंगे ताकि बक्सर जिले को उसका उचित प्रतिनिधित्व मिले। वहीं, अपने संबोधन में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा, और विपक्षी दल “जंगलराज” का प्रचार कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जब सवर्णों की सरकार रहती है और उसी दौरान हत्या, अपहरण, डकैती या रेप की घटनाएं होती हैं तो उसे सुशासन कहा जाता है, लेकिन जब पिछड़ों, दलितों और अति पिछड़ों की सरकार आती है तो मीडिया उसे ‘जंगलराज’ बताने लगता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
-- नीतीश राज में घोटालों का अंबार
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान शासन में 80 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। चार हजार करोड़ का सृजन घोटाला और पुल-पुलिया निर्माण में भी करोड़ों का भ्रष्टाचार सामने आया। कई पुल उद्घाटन से पहले ही गिर गए, कुछ उद्घाटन के बाद। उन्होंने सवाल किया कि क्या यहीं सुशासन है।
-- सम्मेलन में तेजस्वी की सरकार बनाने का लिया संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे। जिस दल को गठबंधन के तहत टिकट मिले, उसे राजद का उम्मीदवार मानकर पूरा समर्थन दिया जाएगा।
जिला मीडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सम्मेलन में जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, पूर्व प्रत्याशी बद्री सिंह, पप्पू यादव, संतोष भारती, जगनारायण यादव, सत्येंद्र सिंह यादव, धनपति चौधरी, शारदा यादव, मनोज ठाकुर, रामप्रवेश सिंह, इफ्तेखार अहमद, राजेंद्र राम, इस्लाम अंसारी, कृष्णा बहादुर, रामजी यादव, श्रीरंग यादव, मुन्ना खां, बिनोद यादव, भुट्टो खां, ब्रज बिहारी सिंह, उमेश कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, अजय राम, अर्जुन कुशवाहा, बिरेन्द्र सिंह यादव, लालबाबू यादव, संतोष कुमार सिंह यादव, अरविंद कुमार सिंह, राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।