भाजपा कार्यकर्ताओं ने बक्सर मुनीम चौक पर फूंका राहुल गांधी का पुतला

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बक्सर मुनीम चौक पर फूंका राहुल गांधी का पुतला

केटी न्यूज/बक्सर

प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा सदन में हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विवेक चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने बक्सर नगर के मुनीम चौक पर कांग्रेस नेता व लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पुतले को नगर भ्रमण कियागय मुर्दाबाद, राहुल गांधी हिंदुओं से माफी मांगो के नारे लगाए गए,नगर के ठठेरी बाजार,मेन रोड, पी पी रोड, यमुना चौक होते हुए मुनीम चौक पर पुतला फूंका गया।

उक्त अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी जो अपने आप को हिन्दू कहते हैं वह हिन्दू नही है। हिंसक को घोर  निंदा करता हूँ,। राहुल गांधी का इस तरह का बयान घोर निंदनीय  है। उन्हें अपने बयान पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, हमारे देश के करोड़ों लोग गर्व से कहते हैं। कि हम हिंदू हैं । यहां तक की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी अपने आप को हिंदू कह कर गौरवान्वित महसूस करते हैं।

राहुल गांधी हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं ।हिंदुओं के आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। राहुल हिंदुओं से माफी मांगे नहीं तो देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारे देश के प्रधानमंत्री राष्ट्र नीति के लिए काम कर रहे हैं देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं ।देश को विकसित बनाने के लिए काम कर रहे हैं। वही विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पास कोई एजेंडा नहीं, कांग्रेस स्थिरता चाहती है।

जबकि भाजपा ने देश को महाघोटालेबाजो से मुक्ति दिलाई। उक्त अवसर पर पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे, भाजपा के पूर्व जिलामहामंत्री मदन जी दुबे, शिवजी खेमका, भाजपा के वरिष्ठ नेता वैकुण्ठनाथ शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, रमेश गुप्ता, सुरेश वर्मा, अक्षय ओझा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलामहामंत्री मनोज गुप्ता, जिलाउपाध्यक्ष ऋषभ केशरी, नगर अध्यक्ष रूपेश

चौरसिया, बसंत कुमार, रामनारायण गोंड़, पिन्टू चौरसिया, दीपक केशरी, चंदन जायसवाल, संटू वर्मा, जितेन्द्र कयनस्कर, सूरज गुप्ता, मयंक राज, ओमकार गुप्ता, अजय कुमार वर्मा  सहीत सैकड़ो कार्यकर्ता मोजोद रहैं ।