बसपा की “बहुजन हिताय यात्रा” में उमड़ा जनसैलाब, आकाश आनंद ने भरी हुंकार
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की “बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा” के दूसरे दिन बक्सर में जबरदस्त जनसमर्थन देखने को मिला। पार्टी के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने चौसा, राजपुर और किला मैदान में सभाओं को संबोधित करते हुए बिहार की राजनीति में बदलाव का आह्वान किया।

केटी न्यूज/राजपुर
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की “बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा” के दूसरे दिन बक्सर में जबरदस्त जनसमर्थन देखने को मिला। पार्टी के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने चौसा, राजपुर और किला मैदान में सभाओं को संबोधित करते हुए बिहार की राजनीति में बदलाव का आह्वान किया।
राजपुर की सभा में आकाश आनंद का कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज़ में स्वागत किया कि उन्हें पैसे से तोला गया। इस दौरान हजारों की भीड़ ने बसपा नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन जताया। मंच पर प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
अपने संबोधन में आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज के विकास के बिना बिहार का विकास अधूरा है। उन्होंने जोर दिया कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई है। कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने वर्षों तक समाज के दबे-कुचले वर्गों को बराबरी का हक नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहन मायावती के नेतृत्व में बनी सरकारों ने साबित किया है कि बीएसपी ही गरीबों, मजदूरों और किसानों की सच्ची हमदर्द है। इसलिए अब बिहार की जनता को अवसर देकर नया इतिहास रचना होगा। सभा में मौजूद भीड़ से आकाश आनंद ने अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में जातिवादी और संकीर्ण सोच वाली ताकतों को सत्ता से बाहर करें और बीएसपी को मजबूत बनाएं।
यह चुनाव बिहार के भविष्य का रास्ता तय करेगा।सभा में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम समेत जिला, प्रखंड और सेक्टर कमिटी के हजारों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए।