सभी वर्गों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चल रही है केन्द्र व राज्य सरकार - डॉ. प्रेम कुमार
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा बच्चें, नौजवान, महिलाओं, किसान व बुजुर्गों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है। बिहार में केन्द्र व राज्य सरकार की संयुक्त योजनाओं से लोगों का तेजी से विकास हो रहा है। उक्त बाते रविवार को जिला अतिथि गृह में राज्य के सहाकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

- महिलाओं, बच्चों, नौजवानों, किसानों व बुजुर्गो के लिए लाभकारी साबित हो रही है सरकार की योजनाएं, पहलगाम के दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
- बक्सर पहुंचे राज्य के सहकारिता मंत्री ने आयोजित की प्रेस वार्ता, कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक
केटी न्यूज/बक्सर
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा बच्चें, नौजवान, महिलाओं, किसान व बुजुर्गों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है। बिहार में केन्द्र व राज्य सरकार की संयुक्त योजनाओं से लोगों का तेजी से विकास हो रहा है। उक्त बाते रविवार को जिला अतिथि गृह में राज्य के सहाकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
इसके पहले सहकारिता मंत्री ने जिला अतिथि गृह से ही उन्होंने बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजनान्तर्गत प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड, डुमरांव एवं ब्रहमपुर में आधारभूत संरचना निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
शिलान्यास के बाद सहकारिता मंत्री ने मीडियाकर्मियों के साथ प्रेस वार्ता की। जिसमें पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों, महिलाओं, बुढ़े बूजूर्ग, बच्चे बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि धान व गेहूं अधिप्राप्ति, गोदाम निर्माण, मुख्यमंत्री हरित कृषि योजना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, पैक कंप्यूटराइजेशन, भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि केंद्र, पैक्स में कॉमन सर्विस सेंटर एवं मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी खोलकर हर वर्ग को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषि क्षेत्र को विकसित बनाने की कवायद में लगी हैं। किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती के लिए उन्हंे समय-समय पर प्रशिक्षण के अलावे समय पर खाद, बीज तथा अन्य संसाधन मुहैया करा ही है।
देश सुरक्षित व मजबूत हाथों में आतंकियों को मिलेगी सजा - प्रेम कुमार
वहीं, पहलगाम के मुद्दे पर सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि देश सुरक्षित व मजबूत हाथों में है। पहलगाम की घटना पर केन्द्र सरकार काफी सख्त है। बहुत जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों तथा उनके पनाहगार को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार जम्मू काश्मीर में आतंक फैलाने वालों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद किया जाएगा। आतंकियों को जो सजा मिलेगी, उसे पूरी दुनिया देखेगी।
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर किया विमर्श
दो मिनट का मौन रख पहलगाम में मारे गए सैलानियों को दी गई श्रद्धांजलि
अंत में सहकारिता मंत्री ने बक्सर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने किया। बैठक की शुरूआत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में माननीय उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ इस बात पर चर्चा किया कि किसानों के हित के लिए क्या कुछ किया जाए, जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार भी रखे। कार्यकर्ताओं ने सहकारिता मंत्री सेे किसानों के हित के लिए यूरिया और डाई का रेक बक्सर स्टेशन पर लगाने की मांग की तथा सरकार द्वारा घोषित तिथि पर धान और गेहूं के खरीद शुरू कराने मांग की। सहकारिता मंत्री ने समस्या का त्वरित निराकरण करने का आश्वासन कार्यकर्ताओं को दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्भय राय, विनोद राय, लक्ष्मण शर्मा, पुनीत सिंह, इंदु देवी, संध्या पाण्डेय, पुष्पांजलि देवी, प्रदीप दुबे, धनंजय राय, राजेश सिन्हा, विंध्याचल सिंह, जयप्रकाश राय, मनोज पांडेय, प्रमोद मिश्र, अक्षय ओझा, धर्मेन्द्र पाण्डेय, उषा दुबे, भरत प्रधान, रमेश गुप्ता, श्रीमन्नारायण तिवारी तथा उमाशंकर राय समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।