बक्सर में जरूरतमंदों के लिए कामधेनु साबित हो रहा है भोजन बैंक, लगातार तीसरे सप्ताह जारी रहा अभियान
बक्सर के जरूरतमंदों व भिखारियों को रविवार का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। प्रत्येक रविवार भोजन बैंक द्वारा रेलवे स्टेशन तथा उसके आस पास के इलाके में भूखे सो रहे लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इस बार उनके अभियान का तीसरा सप्ताह था। इस दौरान भोजन बैंक के वोलंटियर द्वारा दर्जनों जरूरतमंदों के बीच जाकर उन्हें भोजन का पैकेट दिया गया।

- बक्सर स्टेशन पर जरूरतमंदों व भूखे सो रहे भिखारियों को भोजन बैंक के वोलंटियर ने दिया भोजन के पैकेट
- अभियान की चहुंओर हो रही है सराहना
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के जरूरतमंदों व भिखारियों को रविवार का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। प्रत्येक रविवार भोजन बैंक द्वारा रेलवे स्टेशन तथा उसके आस पास के इलाके में भूखे सो रहे लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इस बार उनके अभियान का तीसरा सप्ताह था। इस दौरान भोजन बैंक के वोलंटियर द्वारा दर्जनों जरूरतमंदों के बीच जाकर उन्हें भोजन का पैकेट दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भोजन बैंक संचालन के अग्रणी राजीव कुमार उर्फ जीरो ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक दिन दर्जनों ऐसे जरूरतमंद मिलते है, जिनके पास खाने के लिए न तो पैसा रहता है और न ही कोई खाद्य सामग्री। स्टेशन पर भोजन के लिए भीख मांगने वालों को देखकर भोजन बैंक स्थापना की योजना बनी तथा अपने सहयोगियों के साथ मिल इसे शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल से इसे शुरू किया गया है तथा प्रत्येक रविवार सुबह नौ बजे से सभी कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच भिखारियों तथा अन्य जरूरमंदों को खाना खिला रहे है।
उन्होंने कहा कि जो भोजन का पैकेट दिया जाता है, वह बिल्कुल ताजा होता है तथा हमलोग बाजार से सामान खरीद उसे अपने सामने पकवाते है तथा उसका वितरण भी सभी लोग मिलकर करते है। राजीव ने कहा कि इस अभियान की सराहना पूरे शहर में हो रही है तथा बहुत कम समय में लोग इस अभियान से जुड़ने लगे है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि शहर में कोई भूखा न सोए। राजीव ने कहा कि इस प्रयास में अब शहरवासी भी उनके साथ आने लगे है। शहरवासियों का बड़ा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा की सोंच के तहत इस अभियान को चलाया जा रहा है। वहीं, अंत में ललन राम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
भोजन वितरण का यह कार्यक्रम भुआली के अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। इस दौरान श्रमदान करने वालों में मोतिउरहमान, मनोज गुप्ता, संजीत सिंह, राजीव रंजन मिश्रा, जय राम सिंह, लक्ष्मी नारायण, विक्की उपाध्याय, संजय सिंह, अधिवक्ता राजेश यादव, अविनाश कुशवाहा, सौरभ गुप्ता, प्रीतम, रौशन, राकेश, जगदीश पटेल, विकास यादव, चंदू के अलावे कई अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे। जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उत्तर प्रदेश के बलिया से ओंकार सिंह एवं पंडितपुर बक्सर के प्रभात शर्मा मौजूद रहे।