नप ने नये साल में पर्यावरण की सुरक्षा के लिये पौधा लगाने का दिया संदेश
डुमरांव नगर परिषद के ब्रांड एम्बेसडर एवं जलपुत्र के नाम से विख्यात युवक अजय राय द्वारा नव वर्ष पर नगर के दक्षिण टोला डुमरेजनी रोड, छठिया पोखरा के काव नदी के किनारे, बिक्रमगंज-डुमरांव पथ के किनारे सहित अन्य स्थानों पर फलदार और छायादार पौधरोपण कर लोगों को पर्यायवरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
- युवाओं को साथ लेकर नप के ब्रांड एम्बेसडर आजय ने जगह-जगह बाग-बगीचों में लेजाकर पौधा लगाया और दिलाई शपथ
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव नगर परिषद के ब्रांड एम्बेसडर एवं जलपुत्र के नाम से विख्यात युवक अजय राय द्वारा नव वर्ष पर नगर के दक्षिण टोला डुमरेजनी रोड, छठिया पोखरा के काव नदी के किनारे, बिक्रमगंज-डुमरांव पथ के किनारे सहित अन्य स्थानों पर फलदार और छायादार पौधरोपण कर लोगों को पर्यायवरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
अभियान का नेतृत्व कर रहें अजय ने बताया कुल तीन पौधा लगाया गया जिसमे कुल 50 फलदार और 20 छायादार पौधा शामिल रहे। इस दौरान युवाओं ने तख्ती पर लिखे ष्सांसे हो रही कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हमष् नारे के जरिए लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यही नही उनके द्वारा युवाओं इस बात के लिये प्रोत्साहित किया गया की स्वयं और नहीं दूसरे लोगों को भी पेड़ो की कटाई नहीं करने देने तथा पर्यावरण हित में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए शपथ भी दिलाया गया।
उन्होंने बताया की नप ईओ मनीष कुमार के कहने और उन्हीं के मार्गदर्शन में सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को बढ़वा देते हुए नव वर्ष 2025 की शुभकामना के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में नगर वासियों को पौधारोपण के लिए संदेश भी दिया गया। वही दुसरी ओर अभियान का संचालन कर रहें बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडलिस्ट मंटू राय का कहना है नव वर्ष पर डुमरांव नप का पौधरोपण का यह पहल अनुकरणीय है। पेड़-पौधा प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष दोनो के लिए उपयोगी है।
पर्यावरण के संतुलन और स्वस्थ जीवन के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी होता है। वहीं युवाओं ने जीव-जंतुओं से इसके सुरक्षा के लिए बांस की खपचचियों से घेराव भी किया। वृक्षा रोपण के इस अभियान में अमित सिंह, तरुण राय, विशाल राय, अभिषेक राय, मनीष राय, विंध्याचल तिवारी, रमेश प्रजापति, राहुल सूर्यवंशी, दीपक प्रसाद सहित दर्जनों युवा मुख्य रूप से शामिल रहें।