डीएम व विधायक ने किया निबंधन कार्यालय का उद्घाटन, आज से शुरू हुई जमीनों की रजिस्ट्री
केटी न्यूज। डुमरांव
गुरूवार को डुमरांव प्रखंड कार्यालय के लालदास राय भवन में गुरुवार को बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर व डुमरांव विधायक डा. अजीत कुमार सिंह कुशवाहा ने अवर निबंधन कार्यालय का विधिवत दीप प्रज्वलित और फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद से जमीनों के रजिस्ट्री का काम शुरू हो गया। इस दौरान जिला अवर निबंधक अजय कुमार, डुमरांव अवर निबंधक विशाल कुमार, एसडीएम कुमार पंकज, नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने 12 अगस्त को अधिसूचना संख्या 4050 जारी कर डुमरांव में अवर निबंधन कार्यालय खोलने का निर्देश दिया था, जिसके बाद डीएम ने कई भवनों का निरीक्षण कर प्रखंड कार्यालय में अस्थायी तौर पर लालदास राय भवन का चयन किया था। विगत एक सप्ताह से भवन का रंग-रोगन सहित शेड का निर्माण कराकर इसे नये लुक में परिवर्तित किया गया। बताया जाता है कि डुमरांव अनुमंडल के सात प्रखंडों के लोगों को जमीन खरीद-बिक्री करने को लेकर अब जिला मुख्यालय की दौड़ नही लगानी पड़ेगी. गांव-जवार से आने वाले लोगों को निबंधन बस की सुविधा दी गयी है, जो तय रूटों पर चलेगी। विधायक की पहल और सरकार के निर्णय ने रंग लाया और अनुमंडलवासियों को शारदीय नवरात्र में एक बड़ी खुशी मिली है।