जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नीले गगन के तले शान से फहराया गया तिरंगा

प्रखंड भर में गुरुवार को 78वे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव से लेकर शहर तक लोग जश्न में डूबे रहे। सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थानों तक, स्कूलों से लेकर घर-घर व चप्पे-चप्पे पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराता नजर आया।

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नीले गगन के तले शान से फहराया गया तिरंगा

केटी न्यूज/केसठ

प्रखंड भर में गुरुवार को 78वे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव से लेकर शहर तक लोग जश्न में डूबे रहे। सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थानों तक, स्कूलों से लेकर घर-घर व चप्पे-चप्पे पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराता नजर आया। प्रखंड में भक्ति के रंग में सराबोर लोग आजादी के तराने गा रहे थे। अमर सेनानियों, महापुरुषों व शहीदों के सम्मान में कसीदे काढ़ रहे थे तथा उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर अपनी कृतज्ञता जता रहे थे।

प्राप्त जानकारी के पंचायत भवन,मनरेगा भवन और पंचायत सरकार भवन में पंचायत मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान,अनुसूचित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक लाल बाबू प्रसाद,पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार कृषि कार्यालय में कृषि समन्वयक हरिशचंद्र पासवान, केवाईपी एवम मनरेगा सहिए अन्य परिसरों में बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने झंडातोलन किया।

इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों आदि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे नन्हे नन्हे बालको ने अपना प्रदर्शन दिखा कर लोगो को मोह लिया।इस दौरान राष्टीय धुन पर लोगो ने आन बान शान के साथ झंडे को सलामी दिए और वीर शहीदों को नमन किए। प्रखंड को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा की आज पूरा देश शान ए आजादी का 78वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

उन्होंने कहा की इसी दिन के लिए ना जाने कितने वीर शहीदों ने अपनी जान की आहुति दी है,तब हम लोगो को आज आजादी मिली है।इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घरों पर लोगों ने झंडातोलन किया। इस मौके पर पूरा क्षेत्र तिरंगे से सजा हुआ था जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा था।इस अवसर पर पंचायत मुखिया द्वारा ग्रामीणों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था।

वही इस अवसर पर लोगो को संबोधन करते हुए राजद वरिष्ठ नेता सुनिल कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव ने कहा की ये आजादी पाने के लिए ना जाने कितने वीर शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी।देश तो वीर शहीदों ने आजाद को कारा दिए लेकिन केवल राष्टीय पर्व के दिन ही शहीदों को सलामी देने से नही बल्कि उनके याद में रोजाना उन्हें सलामी देनी चाहिए ,तब ही ये देश की आजादी बानी रहेगी।

साथ ही उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा की कम से कम दो घंटे अपने बच्चो को अपने सामने बैठक कर पढ़ने को कहे तब ही गांव सहित देश शिक्षित बनेगा।संबोधन करते हुए पंचायत मुखिया ने कहा की लोगो को अगर कोई भी समस्या होती है तो वो ग्राम सभा के माध्यम से अपनी समस्या का निदान कर सकते है।