"बिहार सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ राजद का एक दिवसीय धरना, नगरपालिक चौक पर हुआ आयोजन"

बिहार सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर करने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा सारण जिले में एक दिवसीय धरना आज, 28 नवम्बर को नगरपालिक चौक पर आयोजित किया गया है।

"बिहार सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ राजद का एक दिवसीय धरना, नगरपालिक चौक पर हुआ आयोजन"

केटी न्यूज़ / छपरा

बिहार सरकार की आरक्षण विरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर करने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा सारण जिले में एक दिवसीय धरना आज, 28 नवम्बर को नगरपालिक चौक पर आयोजित किया गया है। इस संबंध में जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने जानकारी दी कि बिहार की डबल इंजन वाली सरकार, जिसमें दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों के लिए महागठबंधन सरकार द्वारा निर्धारित 65 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने में गंभीर रूप से आनाकानी कर रही है। यादव ने आरोप लगाया कि यह साजिश भाजपा के इशारे पर नीतीश कुमार की सरकार द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि महागठबंधन सरकार ने 500 करोड़ रुपये खर्च कर जातीय गणना करवाई थी और उसी आधार पर 65 प्रतिशत आरक्षण की सीमा निर्धारित की थी, लेकिन भाजपा के नेताओं ने इसमें अड़ंगा डालकर इसे रोकने की कोशिश की। इस मुद्दे के खिलाफ प्रदेश राजद के आह्वान पर आज जिला मुख्यालय में राजद द्वारा एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया है। इस धरने में राजद के सभी माननीय विधायक, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और पार्टी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।