जलालपुर प्रखण्ड में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

जलालपुर प्रखंड के जलालपुर पंचायत में मंगलवार को जनसुराज का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कंप्यूटर एकेडमी के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सह-संयोजक अभिषेक तिवारी ने की।

जलालपुर प्रखण्ड में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

केटी न्यूज़/छपरा

जलालपुर प्रखंड के जलालपुर पंचायत में मंगलवार को जनसुराज का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कंप्यूटर एकेडमी के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सह-संयोजक अभिषेक तिवारी ने की।

कार्यक्रम में जिला सचिव आर्यन तिवारी ने कहा कि बिहार के विकास का अगला विकल्प केवल जनसुराज ही है। उन्होंने बताया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनसुराज सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की आबादी के अनुसार उसकी राजनीतिक भागीदारी होगी। बिहार में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सुधारों के लिए उन्होंने युवाओं से जनसुराज को मजबूत करने की अपील की।

इस मौके पर विकास जी, राहुल जी, विजय जी, राज जी और अन्य युवा उपस्थित थे।